Volkswagen ने अमेरिकी बाजार से छह लाख ऑडी कारें वापस मंगायी

न्यूयार्क : जर्मनी की कार कंपनी फॉक्सवैगन ने अमेरिकी बाजार में करीब छह लाख वाहन वापस मंगाये हैं. इनमें से ज्यादातर प्रीमियम ऑडी वाहन हैं. कंपनी ने इन वाहनों में एयरबैग में गड़बड़ी या आग लगने की आशंका की वजह से इन्‍हें वापस मंगाया है. राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन (एनएचटीएसए) ने कल अपनी वेबसाइट […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 29, 2017 12:45 PM

न्यूयार्क : जर्मनी की कार कंपनी फॉक्सवैगन ने अमेरिकी बाजार में करीब छह लाख वाहन वापस मंगाये हैं. इनमें से ज्यादातर प्रीमियम ऑडी वाहन हैं. कंपनी ने इन वाहनों में एयरबैग में गड़बड़ी या आग लगने की आशंका की वजह से इन्‍हें वापस मंगाया है.

राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन (एनएचटीएसए) ने कल अपनी वेबसाइट पर कहा कि अभी तक इस समस्या की वजह से किसी तरह का हादसा नहीं हुआ है.

चीन और इस्राइल में 2016 में कई घटनाओं के बाद कंपनी ने अमेरिकी बाजार में वाहन वापस लेने का फैसला किया है. कंपनी ने कहा कि उसके डीलर इन वाहनों में आवश्यक मरम्मत करेंगे और खराब कलपुर्जों को मुफ्त में बदलेंगे.

Next Article

Exit mobile version