ब्रांड अभियान पर 200 करोड़ रुपये खर्च करेगी फोर्ड

नयी दिल्ली: फोर्ड इंडिया मल्टी मीडिया ब्रांड अभियान पर 200 करोड रुपये खर्च करने की तैयारी में है. ब्रांड अभियान के जरिये कंपनी का इरादा घरेलू बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने का है. यहां उसका सबसे अधिक बिकने वाला एसयूवी मॉडल इकोस्पोर्ट शीर्ष पांच की सूची से बाहर निकल गया है. मारूति की विटारा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 29, 2016 1:37 PM

नयी दिल्ली: फोर्ड इंडिया मल्टी मीडिया ब्रांड अभियान पर 200 करोड रुपये खर्च करने की तैयारी में है. ब्रांड अभियान के जरिये कंपनी का इरादा घरेलू बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने का है. यहां उसका सबसे अधिक बिकने वाला एसयूवी मॉडल इकोस्पोर्ट शीर्ष पांच की सूची से बाहर निकल गया है. मारूति की विटारा ब्रेजा ने शीर्ष पांच में उसका स्थान लिया है. फोर्ड की हैचबैक फिगो तथा कॉम्पैक्ट सेडान फिगो एस्पायर के लिए मांग काफी कमजोर है. इस अभियान के जरिये कंपनी अपनी ऑफ्टर सेल और सेवा गुणवत्ता के बारे में बताएगी. साथ ही अभियान के जरिये वह कई उपभोक्ता अनुकूल कदम उठाएगी

डब्ल्यूपीपी की इकाई ग्लोबल टीम फोर्ड इस अभियान का संचालन करेगी. एक सूत्र ने कहा कि ब्रांड अभियान का बजट 200 करोड रुपयेहोगा. इस बारे में संपर्क करने पर फोर्ड इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इस अभियान के जरिये फोर्ड इंडिया की सोच ‘गो फरदर’ का तालमेल बैठाया जाएगा.” फोर्ड इंडिया ने हाल में मारूतिसुजुकी की विटारा ब्रेजा को टक्कर देने के लिए अपनी एसयूवी इकोस्पोर्ट की कीमत में 1.12 लाख रुपये तक की कटौती की है. अप्रैल में ब्रेजा यूटिलिटी वाहनों की बिक्री में 7,832 इकाइयों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गयी. पिछले साल इसी अवधि में यह 3,911 इकाइयों के साथ पांचवें स्थान पर रही थी.

Next Article

Exit mobile version