आइडिया सेल्युलर का शुद्ध लाभ 39 प्रतिशत घटा

नयी दिल्ली: टेलीकॉम सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी आइडिया सेल्युलर का शुद्ध लाभ 2015-16 की चौथी तिमाही में 39 प्रतिशत घटकर 575.6 करोड रपये रह गया. कंपनी का कहना है कि बढी वित्तीय लागत का असर आलोच्य तिमाही में उसके वित्तीय प्रदर्शन पर रहा. पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 28, 2016 8:55 PM

नयी दिल्ली: टेलीकॉम सेवाएं मुहैया कराने वाली कंपनी आइडिया सेल्युलर का शुद्ध लाभ 2015-16 की चौथी तिमाही में 39 प्रतिशत घटकर 575.6 करोड रपये रह गया. कंपनी का कहना है कि बढी वित्तीय लागत का असर आलोच्य तिमाही में उसके वित्तीय प्रदर्शन पर रहा.

पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 941.77 करोड रपये रहा था. हालांकि कंपनी की आय में इस अवधि में 12.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और यह 9,483.85 करोड रुपये रही जबकि 2014-15 में यह 8,422.51 करोड रुपये रहा था.मार्च में समाप्त हुई तिमाही में कंपनी पर शुद्ध रिण 38,750 करोड रुपये रहा जिसमें नीलामी में खरीदे गए स्पेक्ट्रम के लिए सरकार को टुकडों में दिया जाने वाला भुगतान भी शामिल है.
पूरे वर्ष के लिए कंपनी के शुद्ध लाभ में साढे तीन प्रतिशत की गिरावट देखी गई और यह 3,079.93 करोड रुपये रहा जबकि पिछले साल यह 3,192.91 करोड रुपये था.

Next Article

Exit mobile version