रुपया 58 पैसे गिरकर 61.83 रुपये प्रति डालर पर

मुंबई: कमजोर शेयर बाजार और आयातकों की सतत डालर मांग से अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया आज माह की सबसे बड़ी गिरावट यानी 58 पैसे घटकर 61.83 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ.बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा उम्मीद से पहले अपने प्रोत्साहन कार्यक्रम को कम करने तथा विदेशों में डालर मजबूती […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 12, 2013 8:45 PM

मुंबई: कमजोर शेयर बाजार और आयातकों की सतत डालर मांग से अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया आज माह की सबसे बड़ी गिरावट यानी 58 पैसे घटकर 61.83 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ.बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा उम्मीद से पहले अपने प्रोत्साहन कार्यक्रम को कम करने तथा विदेशों में डालर मजबूती से रुपये की धारणा प्रभावित हुई है. उन्होंने कहा कि पूंजी के सतत अंत:प्रवाह ने रुपये की गिरावट पर कुछ अंकुश लगा दिया.

अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 61.60 रुपये प्रति डालर पर काफी कमजोर खुला और कारोबार के दौरान 61.49 रुपये प्रति डालर तक सुधर गया. उसके बाद घरेलू शेयर बाजार में देर से हुई भारी बिकवाली और डालर मांग से यह 61.90 रुपये प्रति डालर तक नीचे चला गया.

अंत में रुपया 61.83 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ जो 11 नवंबर के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है. 11 नवंबर को रुपये में 77 पैसे की गिरावट आई थी.

बंबई शेयर बाजार के 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक में भी लगातार तीसरे दिन गिरावट आई और आज यह 245.80 अंक अथवा 1.16 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता बंद हुआ.

इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने संदर्भ दर 61.62 रुपये प्रति डालर और 84.98 रुपये प्रति यूरो निर्धारित किया. पौंड, यूरो और जापानी येन के मुकाबले रुपये में गिरावट रही.

Next Article

Exit mobile version