अशोक लेलैंड की बिक्री दिसंबर में 31.4 प्रतिशत बढ़ी

नयी दिल्ली : हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड की बिक्री दिसंबर 2015 में 31.4 प्रतिशत बढ़ी.कंपनी ने पिछले साल इसी महीने 9,290 इकाइयों की बिक्री की थी. कंपनी ने बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में मध्यम एवं भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 35.33 प्रतिशत बढ़कर 9,758 इकाई हो गयी. वाणिज्यिक वाहनों की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 2, 2016 4:23 PM

नयी दिल्ली : हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड की बिक्री दिसंबर 2015 में 31.4 प्रतिशत बढ़ी.कंपनी ने पिछले साल इसी महीने 9,290 इकाइयों की बिक्री की थी.

कंपनी ने बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में मध्यम एवं भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 35.33 प्रतिशत बढ़कर 9,758 इकाई हो गयी.

वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 17.83 प्रतिशत बढकर 2,451 इकाई हो गयी जो दिसंबर 2014 में 2,080 इकाई थी.

वहीं टीवीएस मोटर कंपनी के वाहनों की बिक्री दिसंबर 2015 में चार प्रतिशत बढकर 2,02,086 तक पहुंच गई. चेन्नई स्थित इस कंपनी ने एक साल पहले इसी महीने में 1,94,481 वाहनों की बिक्री की थी. टीवीएस मोटर कंपनी ने एक वक्तव्य में कहा दिसंबर के दौरान दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 5.2 प्रतिशत बढकर 1,94,066 इकाई रही जबकि दिसंबर 2014 में यह 1,84,474 इकाई रही थी. मोटरसाइकिल बिक्री दिसंबर माह के दौरान 1.22 प्रतिशत बढकर 71,435 तक पहुंच गई इससे पिछले साल इसी माह में यह 70,573 इकाई रही थी। स्कूटरों की बिक्री 21.4 प्रतिशत बढकर 65,090 इकाई पर पहुंच गई. दिसंबर 2015 में टीवीएस मोटर के वाहनों का निर्यात हालांकि, मामूली घटकर 32,771 इकाई रहा जो कि एक साल पहले इसी माह में 32,969 इकाई रहा था.

Next Article

Exit mobile version