HCL टेक्नोलॉजीज का मुनाफा पहली तिमाही में 2.7 प्रतिशत गिरा

नयी दिल्ली : भारत के चौथी सबसे बडी साफ्टवेयर सेवा प्रदाता एचसीएल टेक्नोलॉजीज का मुनाफा 30 सितंबर 2015 को समाप्त पहली तिमाही के दौरान 2.7 प्रतिशत गिरकर 1,823 करोड़ रुपये हो गया. एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी को पिछले साल की इसी अवधि में 1,873 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 19, 2015 10:54 AM

नयी दिल्ली : भारत के चौथी सबसे बडी साफ्टवेयर सेवा प्रदाता एचसीएल टेक्नोलॉजीज का मुनाफा 30 सितंबर 2015 को समाप्त पहली तिमाही के दौरान 2.7 प्रतिशत गिरकर 1,823 करोड़ रुपये हो गया. एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी को पिछले साल की इसी अवधि में 1,873 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. एचसीएल ने पहले ही मुद्रा की विनिमय दर प्रतिकूल होने और ग्राहक विशेष से जुडे मुद्दों के कारण नरमी की चेतावनी दी थी.

बगैर समायोजन के समीक्षाधीन तिमाही में आय 1,726 करोड़ रुपये रही. कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर की तिमाही में आय 15.6 प्रतिशत बढकर 10,097 करोड़ रुपये (समायोजन पूर्व) रही जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 8,735 करोड़ रुपये थी. कंपनी जुलाई से जून के वित्त वर्ष का अनुपालन करती है.

Next Article

Exit mobile version