ई कामर्स बाजार में दूसरे नंबर पर आ जाएगा आनलाइन किराना कारोबार : रपट

नयी दिल्ली : एक रपट के अनुसार आनलाइन लेनदेन के लिहाज से किराना कारोबार साल भर में मोबाइल रिचार्ज के बाद दूसरे नंबर पर आ जाएगा. इंटरनेट आधारित भुगतान सुविधा उपलब्ध कराने वाली पेयू इंडिया ने एक रपट में यह निष्कर्ष निकाला है. इसके अनुसार आनलाइन लेनदेन की संख्या के लिहाज से आनलाइन किराना कारोबार […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 29, 2015 6:39 PM

नयी दिल्ली : एक रपट के अनुसार आनलाइन लेनदेन के लिहाज से किराना कारोबार साल भर में मोबाइल रिचार्ज के बाद दूसरे नंबर पर आ जाएगा. इंटरनेट आधारित भुगतान सुविधा उपलब्ध कराने वाली पेयू इंडिया ने एक रपट में यह निष्कर्ष निकाला है. इसके अनुसार आनलाइन लेनदेन की संख्या के लिहाज से आनलाइन किराना कारोबार साल भर में ही दूसरे नंबर पर आ जाएगा. पेयू इंडिया के सीइओ व संस्थापक नितिन गुप्ता ने यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा, ‘अनेक कंपनियां आनलाइन किराना खरीदारी में आक्रामक ढंग से निवेश कर रही हैं. बिग बास्केट, ग्रोफर्स, ग्रोसरमैक्स जैसी पोर्टल ने अपने कारोबार के विस्‍तार के लिए कुल मिलाकर 6.5 करोड डालर से अधिक की राशि जुटाई है. हमारा मानना है कि इस खंड में लेनदेन की संख्या 12 महीने में बढकर पांच लाख हो जाएगी जो कि इस समय 30,000 है.’

आंकडों के हवाले से उन्होंने कहा कि इस समय आनलाइन मोबाइल फोन रिचार्ज खंड में औसतन 20 लाख लेनदेन प्रतिदिन होते हैं. इसके बाद आइआरसीटीसी वेबसाइट पर टिकट बुकिंग, इकामर्स खरीदारी तथा टूर ट्रेवल बुकिंग का नंबर आता है.

Next Article

Exit mobile version