पर्सनल कंप्यूटर की बिक्री मार्च तिमाही में घटी

न्यूयार्क : डेस्कटॉप, लैपटॉप और नोटबुक (पर्सनल कंप्यूटर) की वैश्विक बिक्री में मार्च तिमाही के दौरान 5.2 से 6.7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी. शोध संस्थान आइडीसी और गार्टनर ने अपने ताजा संयुक्त अध्ययन में यह आंकडा पेश किया. हालांकि दोनों शोध कंपनियों ने कहा है कि पीसी की बिक्री में उनके अनुमान से […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 10, 2015 3:43 PM

न्यूयार्क : डेस्कटॉप, लैपटॉप और नोटबुक (पर्सनल कंप्यूटर) की वैश्विक बिक्री में मार्च तिमाही के दौरान 5.2 से 6.7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी. शोध संस्थान आइडीसी और गार्टनर ने अपने ताजा संयुक्त अध्ययन में यह आंकडा पेश किया. हालांकि दोनों शोध कंपनियों ने कहा है कि पीसी की बिक्री में उनके अनुमान से कम गिरावट हुई है.

आइडीसी ने कहा कि दुनिया भर में पीसी का निर्यात जनवरी-मार्च-2015 तिमाही में 6.85 करोड के आंकडे को छू गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 6.7 प्रतिशत कम है. गार्टनर के अनुसार मार्च में समाप्त तिमाही के दौरान दुनिया भर में पीसी का निर्यात 7.17 करोड पर पहुंच गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 5.2 प्रतिशत कम है.

आइडीसी ने कहा, ‘मुद्रा की कमजोर विनिमय दर और उत्पाद बदलाव के कारण पीसी की बिक्री में गिरावट आयी.’

Next Article

Exit mobile version