रिजर्व बैंक-सीबीएसएल के बीच 1.5 अरब डालर की मुद्रा अदला-बदली पर सहमति

कोलंबो : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक और श्रीलंका के केंद्रीय बैंक के बीच 1.5 अरब डालर की मुद्रा अदला-बदली पर सहमति बन गयी है. इससे इस द्वीपीय-देश की मुद्रा को स्थिर करने में मदद मिलेगी. प्रधानमंत्री मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना के बीच यहां हुई बैठक के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 13, 2015 2:31 PM

कोलंबो : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक और श्रीलंका के केंद्रीय बैंक के बीच 1.5 अरब डालर की मुद्रा अदला-बदली पर सहमति बन गयी है. इससे इस द्वीपीय-देश की मुद्रा को स्थिर करने में मदद मिलेगी. प्रधानमंत्री मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना के बीच यहां हुई बैठक के बाद इस समझौते की घोषणा की गई.

मोदी ने कहा ‘भारतीय रिजर्व बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका 1.5 अरब डालर की मुद्रा अदला-बदली समझौते पर सहमत हुये हैं. इससे श्रीलंका के रुपये को स्थिर करने में मदद मिलेगी.’ प्रधानमंत्री सेशेल्स और मारीशस समेत तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में आज तडके श्रीलंका पहुंचे.

भारत और श्रीलंका के बीच मुद्रा की अदला-बदली व्यवस्था का समझौता इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि श्रीलंका का रुपया पिछले काफी समय से दबाव में है. केंद्रीय बैंक की कोशिशों के बावजूद इस साल की शुरुआत से ही श्रीलंका की मुद्रा की विनिमय दर घटती जा रही है. मौजूदा स्तर पर एक भारतीय रुपया श्रीलंका के 2.12 रुपये के बराबर है.

श्रीलंकाई रुपये की विनिमय दर 2015 में अब तक भारतीय रुपये के मुकाबले तीन प्रतिशत घट चुकी है. मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं जो 1987 के बाद श्रीलंका की द्विपक्षीय यात्रा पर आए हैं. पिछले महीने सिरीसेना श्रीलंका के राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा के तौर पर भारत आए थे.

मोदी ने कहा कि आर्थिक संबंध दोनों देशों के बीच संबंध का मुख्य स्तंभ है और द्विपक्षीय व्यापार पिछले दशक में उल्लेखनीय रूप से आगे बढा है. उन्होंने कहा ‘आर्थिक गठजोड हमारे संबंध का प्रमुख स्तंभ है. जो प्रगति हमने की है उसे मजबूत आर्थिक सहयोग के प्रति साझा प्रतिबद्धता जाहिर होती है.’ प्रधानमंत्री ने कहा ‘मैं भारत के साथ व्यापार के बारे में आपकी चिंता से वाकिफ हूं. जैसा कि मैंने दिल्ली में कहा, हम इससे निपटने की कोशिश करेंगे.’

Next Article

Exit mobile version