ब्रेंट कच्चा तेल 2009 के बाद पहली बार 50 डालर से नीचे

लंदन : यूरोपीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 2009 के बाद आज पहली बार 50 डालर प्रति बैरल के नीचे आ गया. यह ओपेक के उत्पादन संबंधी पहलों, आवश्यकता से अधिक आपूर्ति, कमजोर मांग और मजबूत डालर से प्रभावित हुआ है. सुबह के कारोबार में फरवरी की डिलिवरी के लिए ब्रेंट नार्थ सी कच्चा तेल 49.81 […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 7, 2015 4:40 PM

लंदन : यूरोपीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 2009 के बाद आज पहली बार 50 डालर प्रति बैरल के नीचे आ गया. यह ओपेक के उत्पादन संबंधी पहलों, आवश्यकता से अधिक आपूर्ति, कमजोर मांग और मजबूत डालर से प्रभावित हुआ है.

सुबह के कारोबार में फरवरी की डिलिवरी के लिए ब्रेंट नार्थ सी कच्चा तेल 49.81 डालर प्रति बैरल के 5.5 साल के न्यूनतम स्तर पर आ गया.

न्यूयार्क कच्चा तेल पहले ही सोमवार को 50 डालर से नीचे आ गया था. सीएमसी मार्केट्स के विश्लेषक माइकेल ह्यूसन ने एएफपी को बताया ‘ओपेक द्वारा अतिरिक्त उत्पादन के संबंध में पहल करने का कोई संकेत नहीं मिलने के बीच संभव है कि आने वाले हफ्तों में कच्चा तेल घटकर 40 डालर से नीचे भी आ सकता है विशेष तब जबकि मांग में बढोतरी के कोई संकेत नहीं हैं.’

Next Article

Exit mobile version