भारत में डेटा सेंटर खोल सकती है आनलाइन खुदरा कंपनी ”अमेजन”

नयी दिल्ली : भारत में डेटा सेंटर खोलने की संभावनाएं टटोल रही है प्रमुख आनलाइन खुदरा कंपनी ‘अमेजन’. कंपनी अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) ब्रांड नाम से क्लाउड सेवाओं की पेशकश करती है और उसकी कोशिश रहेगी की यहां अरबों डालर के क्लाउड बाजार अवसरों का दोहन किया जा सके. प्रमुख आनलाइन खुदरा कंपनी अमेजन भारत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2014 6:59 PM
नयी दिल्ली : भारत में डेटा सेंटर खोलने की संभावनाएं टटोल रही है प्रमुख आनलाइन खुदरा कंपनी ‘अमेजन’. कंपनी अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) ब्रांड नाम से क्लाउड सेवाओं की पेशकश करती है और उसकी कोशिश रहेगी की यहां अरबों डालर के क्लाउड बाजार अवसरों का दोहन किया जा सके.
प्रमुख आनलाइन खुदरा कंपनी अमेजन भारत में डेटा सेंटर स्थापित करने की संभावना टटोल रही है ताकि यहां अरबों डालर के क्लाउड बाजार अवसरों का दोहन किया जा सके. कंपनी अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) ब्रांड नाम से क्लाउड सेवाओं की पेशकश करती है. कंपनी की भारतीय बाजार में विस्तार की योजना है जहां गूगल व आईबीएम ऐसी सेवाओं की पेशकश कर रही है.
फिक्की के एक कार्य्रकम में अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस ने कहा कि एडब्ल्यूएस का कारोबार काफी तेजी से बढा है. उन्होंने कहा,‘हम हमेशा ही नई संभावनाओं पर विचार करते हैं. हमारे पास एडब्ल्यूएस है. हमने इसकी शुरआत काफी समय पहले की थी और इसका कारोबार काफी तेजी से बढा है.’ उन्होंने कहा- हम नये डेटा सेंटर बना रहे हैं और उनकी जगह पर विचार कर रहे हैं, भारत पर भी विचार हो रहा है. माइक्रोसाफ्ट ने कल कहा था कि वह भारत में तीन डेटा सेंटर खोलेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.