सोने की कीमत में तेजी, चांदी में गिरावट

नयी दिल्ली: विदेशों में कमजोरी के रख के बावजूद चालू त्योहारी सत्र के बीच आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की लिवाली बढने के कारण राष्ट्रीय राजधानी में आज सोने की कीमत में तीसरे दिन भी तेजी रही और यह 130 रुपये की तेजी के साथ 27,470 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी. हालांकि, चांदी की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 1, 2014 4:48 PM

नयी दिल्ली: विदेशों में कमजोरी के रख के बावजूद चालू त्योहारी सत्र के बीच आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की लिवाली बढने के कारण राष्ट्रीय राजधानी में आज सोने की कीमत में तीसरे दिन भी तेजी रही और यह 130 रुपये की तेजी के साथ 27,470 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी.

हालांकि, चांदी की कीमतों को प्रतिरोध का सामना करना पडा तथा औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के कमजोर उठान के कारण इसकी कीमत 1,050 रुपये की गिरावट के साथ 38,650 रुपये प्रति किग्रा रह गई.
बाजार सूत्रों ने कहा कि चालू त्योहारी सत्र के कारण आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की लिवाली बढने तथा डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने से आयात महंगा होने से सोने की कीमतों में तेजी आई.
दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 130 .130 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 27,470 रुपये और 27,270 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. पूर्व के दो सत्रों में इसमें 110 रुपये की तेजी आई.

Next Article

Exit mobile version