रांची में धनतेरस का बाजार: सजने लगे बाजार, दुकानों में जुटने लगे हैं खरीदार

रांची : धनतेरस में लोग अपनी जरूरत का सामान खरीदने के अलावा बर्तन भी खरीदना पसंद करते हैं. स्टील, पीतल और कांसा के बर्तन दीपावली के लिए सज गये हैं. स्टील के छोटे-बड़े आइटम के अलावा पीतल के भी कई आइटम बाजार में बिक रहे हैं. इसके अलावा नॉन स्टिक आइटम भी काफी डिमांड में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 16, 2019 1:43 PM

रांची : धनतेरस में लोग अपनी जरूरत का सामान खरीदने के अलावा बर्तन भी खरीदना पसंद करते हैं. स्टील, पीतल और कांसा के बर्तन दीपावली के लिए सज गये हैं. स्टील के छोटे-बड़े आइटम के अलावा पीतल के भी कई आइटम बाजार में बिक रहे हैं. इसके अलावा नॉन स्टिक आइटम भी काफी डिमांड में हैं. दुकानदारों के अनुसार, धनतेरस के लिए बाजार में अच्छी क्वालिटी के बर्तन मंगाये गये है़ं स्टील बर्तन के अलावा कांच और बोन चाइना के भी बर्तन सेट उपलब्ध हैं.

मिल रहे हैं बर्तन के सेट : बाजार में बर्तन के सेट उपलब्ध हैं, जो कि 101 पीस लेकर 251 पीस तक में हैं. इन सेट में ड्रम से लेकर बाल्टी जैसे बड़े आइटम भी हैं. 111 पीसवाले बरतन सेट की कीमत 5,000-7,000 रुपये तक के रेंज में है़ वहीं 121 और 151 पीसवाले बरतन सेट की कीमत 7000 रुपये से शुरू हैं. 151 पीस वाले आइटम सेट में पांच लीटर का कूकर भी फ्री दिया जा रहा है. जिसकी कीमत 8,000 से शुरू है. वहीं, 151 पीसवाले बर्तन सेट में डब्बू जैसे आइटम में नीचे कॉपर लगा हुआ है, जिसकी कीमत 9,000 रुपये से शुरू है़.

नाॅन स्टीक आइटम : बाजार में नॉन स्टिक आइटम भी बिक रहे हैं. इसमें तवा, कढ़ाई से लेकर कई आइटम हैं. विभिन्न कंपनी के साथ इसके रेट भी अलग-अलग हैं. ब्रांडेड कंपनी के नॉन स्टिक बरतन सेट 1500 रुपये से शुरू हैं, जबकि एक पीस की कीमत 399 रुपये से शुरू है़
पीतल के आइटम : बाजार में पीतल के आइटम अलग-अलग हैं. इसमें सूप से लेकर पीतल का लोटा, कटोरी, कल्छुल जैसे छोटे-बड़े कई आइटम हैं. पीतल के बरतन 580 रुपये प्रति किलोग्राम से शुरू होते हैं. कांसा का परात, कटोरी जैसे आइटम 1000 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बिक रहे है.
कीमत
पीतल के बरतन : 580-1000 रुपये प्रति किलोग्राम
कांसा के बरतन: 1000 रुपये प्रति किलोग्राम
स्टील बरतन सेट: 3500-2000 रुपये तक
नॉन स्टिक बरतन सेट: 1500 रुपये से शुरू (तीन पीस )

Next Article

Exit mobile version