केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंदी पर दिये अपने बयान को लिया वापस, बोले- संवेदनशील इंसान हूं!

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद अपने बयान को लेकर बैकफुट पर आ गये हैं. उन्होंने फिल्मों के एक दिन में 120 करोड़ रुपये कमाने वाले बयान को लेकर सफाई दी है.... रविशंकर प्रसाद ने रविवार को कहा कि मैं अपने बयान को वापस लेता हूं. मीडिया से बातचीत का मेरा पूरा वीडियो सोशल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2019 2:14 PM

नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद अपने बयान को लेकर बैकफुट पर आ गये हैं. उन्होंने फिल्मों के एक दिन में 120 करोड़ रुपये कमाने वाले बयान को लेकर सफाई दी है.

रविशंकर प्रसाद ने रविवार को कहा कि मैं अपने बयान को वापस लेता हूं. मीडिया से बातचीत का मेरा पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद है, लेकिन फिर भी मुझे यह जानकर खेद है कि मेरे बयान के एक हिस्सा को गलत तरीके से दि खाया जा रहा है. आगे उन्होंने कहा कि एक संवेदनशील नागरिक होने के नाते मैं अपना बयान वापस लेता हूं.

यहां चर्चा कर दें कि केंद्रीय मंत्री ने शनिवार को बॉलीवुड फिल्मों की सफलता का उदाहरण देते हुए अर्थव्यवस्था में सुस्ती की बात को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि दो अक्तूबर को तीन फिल्मों ने 120 करोड़ रुपये की कमाई की. यह अर्थव्यवस्था में मजबूती का संकेत देती है ?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.