अर्थव्यवस्था: यात्री और कमर्शियल वाहनों की बिक्री में आई गिरावट, उत्पादन भी घटा

नयी दिल्ली: भारत इस समय अर्थव्यवस्था में संकट का सामना कर रहा है. इसका सबसे ज्यादा असर ऑटोमोबाइल सेक्टर में दिखाई पड़ा. वाहनों के उत्पादन और बिक्री में नकारात्मक असर देखा गया है. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स ने अगस्त माह में बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 9, 2019 2:33 PM

नयी दिल्ली: भारत इस समय अर्थव्यवस्था में संकट का सामना कर रहा है. इसका सबसे ज्यादा असर ऑटोमोबाइल सेक्टर में दिखाई पड़ा. वाहनों के उत्पादन और बिक्री में नकारात्मक असर देखा गया है. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स ने अगस्त माह में बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं.

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अगस्त 2019 में अगस्त 2018 के मुकाबले यात्री कार की बिक्री में 41.1 फीसदी की गिरावट के साथ 1.15 लाख यूनिट्स की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं दोपहिया वाहनों की बिक्री 22.2 फीसदी की गिरावट के साथ अगस्त 2018 के मुकाबले 15.1 लाख यूनिट कम रही.

कमर्शियल वाहनों की बिक्री में भी आई गिरावट

वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में भी पिछले साल के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई है. वाहनों की बिक्री 38.7 प्रतिशत की गिरावट के साथ घटकर 51,897 इकाई हो गई. यात्री वाहन की बिक्री 2018 के मुकाबले 1.96 लाख इकाई पर 31.6 प्रतिशत घट गई. मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 54.3 प्रतिशत घटकर 15,573 यूनिट्स पर आ गई है. लाइट कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री 36.224 यूनिट्स पर 28.2 प्रतिशत तक घट गई.

Next Article

Exit mobile version