स्टॉक मार्केट में तीन दिन की गिरावट से इन्वेस्टर्स को 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान

नयी दिल्ली : कमजोर वैश्विक रुख के बीच शेयर बाजारों में बीते तीन दिनों से जारी गिरावट के चलते निवेशकों को 4 लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है. बीएसई के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में 18 जुलाई से सोमवार तक कुल मिलाकर 3.05 फीसदी यानी 1,184.15 अंकों की गिरावट आ चुकी है. इसे भी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 22, 2019 7:23 PM

नयी दिल्ली : कमजोर वैश्विक रुख के बीच शेयर बाजारों में बीते तीन दिनों से जारी गिरावट के चलते निवेशकों को 4 लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है. बीएसई के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में 18 जुलाई से सोमवार तक कुल मिलाकर 3.05 फीसदी यानी 1,184.15 अंकों की गिरावट आ चुकी है.

इसे भी देखें : HDFC Bank और एचडीएफसी में भारी बिकवाली, 306 अंक और लुढ़का सेंसेक्स

30 नामी शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 305.88 अंक यानी 0.80 फीसदी की गिरावट के साथ 38,031.13 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स का यह स्तर 17 मई के बाद सबसे निचला है. इसके अलावा, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 82.10 अंक यानी 0.72 फीसदी टूटकर 11,337.15 पर बंद हुआ. बीते गुरुवार से 50 शेयरों वाला सूचकांक 3.03 फीसदी यानी 350 अंक नीचे आया है.

पिछले तीन दिनों में बीएसई सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 4,37,602.4 करोड़ रुपये घटकर 1,44,76,204.02 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. सेंसेक्स के शेयरों में एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक को सर्वाधिक नुकसान हुआ तथा दोनों के शेयर क्रमश: 5.09 फीसदी और 3.32 फीसदी नीचे आये. निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक की गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) बढ़ने की रिपोर्ट से शेयरों को नुकसान हुआ.

बीएसई में सूचीबद्ध 1,757 कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी, जबकि 768 में तेजी रही. वहीं, 155 के भाव में कोई बदलाव नहीं हुए. 600 से अधिक शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर आ गये.

Next Article

Exit mobile version