दूरसंचार सचिव ने कहा – 5जी स्पेक्ट्रम के लिए नीलामी 2019 की दूसरी छमाही में संभव

बेंगलुरु : दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदरराजन ने रविवार को कहा कि 5जी सेवाओं के लिये स्पेक्ट्रम नीलामी 2019 की दूसरी छमाही में हो सकती है. सुंदरराजन ने कहा, वर्तमान स्थिति के मुताबिक यह (5जी स्पेक्ट्रम आवंटन) अगले साल की दूसरी छमाही में होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि 5जी सेवाओं से दूरसंचार कंपनियों को […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 23, 2018 11:02 PM

बेंगलुरु : दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदरराजन ने रविवार को कहा कि 5जी सेवाओं के लिये स्पेक्ट्रम नीलामी 2019 की दूसरी छमाही में हो सकती है. सुंदरराजन ने कहा, वर्तमान स्थिति के मुताबिक यह (5जी स्पेक्ट्रम आवंटन) अगले साल की दूसरी छमाही में होने की उम्मीद है.

उन्होंने कहा कि 5जी सेवाओं से दूरसंचार कंपनियों को तेजी से बदलती बाजार परिस्थिति और अगली पीढ़ी की मोबाइल सेवाओं में मौजूद बेहतर कारोबारी संभावनाओं का लाभ लेने में मदद मिलेगी और वह इस क्षेत्र में अपनी बेहतर उपस्थिति दर्ज करा सकेंगी. सेवा को लेकर मौद्रीकरण परिवेश और संभावनाओं की उचित ढंग से पहचान करने में जो समय लगता है उसके बाद सेवा के क्रियान्वयन में ज्यादा समय नहीं लेगा, क्योंकि इसके लिए दूरसंचार हार्डवेयर को उन्नत करने की जरूरत नहीं होगी जैसा कि 3जी से 4जी के लिए करना पड़ा था. सुदरराजन ने कहा, 5जी सेवाएं पूरी तरह से सॉफ्टवेयर के सहारे चलेंगी. इसके लिए आपको साफ्टवेयर बदलने की जरूरत नहीं है. इसलिये यह तेजी से आगे बढ़ सकता है.

दूरसंचार सचिव ने कहा कि नीलामी से पहले दूरसंचार विभाग प्रायोगिक तौर पर स्पेक्ट्रम उपलब्ध कराकर एक साल तक इसका परीक्षण कराने के पक्ष में है. इसलिए सरकार दूरसंचार कंपनियों को परीक्षण लाइसेंस देना चाहती है ताकि कंपनियां इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर सकें. उन्होंने कहा कि परीक्षण सुविधाएं सरकार के वित्तपोषण से आईआईटी मद्रास सहित अन्य आईआईटी में तैयार हो रही हैं. एरिक्सन की परीक्षण सुविधा पहले से काम कर रही है. एक सवाल के जवाब में सुदरराजन ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) के लिए 4जी सेवाओं के वास्ते स्पेक्ट्रम आवंटन पर फैसला अगले कुछ महीनों में हो जाने की उम्मीद है.

उन्होंने कहा कि बीएसएनएल और एमटीएनएल को आगे बढ़ाने के लिए 4जी स्पेक्ट्रम आवंटन बहुत जरूरी है. बीएसएनएल देश के 20 और एमटीएनएल दो दूरसंचार सर्कलों में परिचालन करती हैं. दोनों ने ही सरकार से अपने सेवा खेत्र में 2100 मेगाहर्ट्ज बैंड में 5 मेगाहर्ट्ज ब्लाॅक रेडियोवेब देने का आग्रह किया था.

Next Article

Exit mobile version