कोटक महिंद्रा बैंक का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 12 फीसदी बढ़ा

नयी दिल्ली : कोटक महिंद्रा बैंक का चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही का एकल शुद्ध लाभ 12.29 फीसदी बढ़कर 1,024.94 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 912.73 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. इसे भी पढ़ें : कोटक महिंद्रा बैंक का […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 19, 2018 4:11 PM

नयी दिल्ली : कोटक महिंद्रा बैंक का चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही का एकल शुद्ध लाभ 12.29 फीसदी बढ़कर 1,024.94 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 912.73 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.

इसे भी पढ़ें : कोटक महिंद्रा बैंक का मुनाफा चार गुना बढ़ा

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 19.44 फीसदी बढ़कर 6,644.29 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी. तिमाही के दौरान बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर सकल ऋण का 2.17 फीसदी रह गयीं, जो एक साल पहले यह 2.58 फीसदी थीं. इस दौरान बैंक का शुद्ध एनपीए शुद्ध ऋण का 0.86 फीसदी रह गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 1.25 फीसदी था.

जून तिमाही में बैंक का डूबे कर्ज और अन्य आकस्मिक खर्च के लिए प्रावधान 469.63 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 203.74 करोड़ रुपये था. समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय बढ़कर 2,583 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी, जो एक साल पहले समान तिमाही में 2,246 करोड़ रुपये थी. तिमाही के दौरान बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन 4.3 फीसदी रहा.

Next Article

Exit mobile version