जून में निर्यात 17.57 फीसदी बढ़ा, व्यापार घाटा 43 माह के उच्चस्तर पर

नयी दिल्ली : देश का निर्यात कारोबार जून में 17.57 फीसदी बढ़कर 27.7 अरब डॉलर पर पहुंच गया. पेट्रोलियम और रसायन जैसे क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन की वजह से निर्यात में उल्लेखनीय इजाफा हुआ है. हालांकि, कच्चे तेल का आयात महंगा होने से व्यापार घाटा 43 महीने के उच्चस्तर 16.6 अरब डॉलर पर पहुंच गया. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 13, 2018 10:17 PM

नयी दिल्ली : देश का निर्यात कारोबार जून में 17.57 फीसदी बढ़कर 27.7 अरब डॉलर पर पहुंच गया. पेट्रोलियम और रसायन जैसे क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन की वजह से निर्यात में उल्लेखनीय इजाफा हुआ है. हालांकि, कच्चे तेल का आयात महंगा होने से व्यापार घाटा 43 महीने के उच्चस्तर 16.6 अरब डॉलर पर पहुंच गया. वाणिज्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन महीने में आयात भी 21.31 फीसदी बढ़कर 44.3 अरब डॉलर रहा. जून, 2018 में व्यापार घाटा नवंबर, 2014 के बाद सबसे अधिक रहा है. उस समय व्यापार घाटा 16.86 अरब डॉलर रहा था. जून, 2017 में व्यापार घाटा 12.96 अरब डॉलर था.

इसे भी पढ़ें : मई में निर्यात 20.18 फीसदी बढ़ा, व्यापार घाटा चार महीने के High Level पर

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून की तिमाही में निर्यात 14.21 फीसदी बढ़कर 82.47 अरब डॉलर रहा है. पहली तिमाही में आयात 13.49 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 127.41 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इस दौरान व्यापार घाटा 44.94 अरब डॉलर रहा. जून में पेट्रोलियम उत्पादों, रसायन, फार्मास्युटिकल्स, रत्न एवं आभूषण तथा इंजीनियरिंग क्षेत्रों की वजह से निर्यात में उल्लेखनीय इजाफा हुआ. हालांकि, इसके दौरान कपड़ा, चमड़ा, समुद्री उत्पाद, पॉल्ट्री, काजू, चावल और कॉफी के निर्यात में गिरावट आयी.

फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट आर्गेनाइजेशन (फियो) के अध्यक्ष गणेश गुप्ता ने बढ़ते व्यापार घाटे पर चिंता जताते हुए कहा कि इससे चालू खाते का घाटा (कैड) प्रभावित होगा, जिससे राजकोषीय मोर्चे पर सरकार की परेशानी बढ़ेगी. जून माह के दौरान कच्चे तेल का आयात 56.61 फीसदी बढ़कर 12.73 अरब डॉलर रहा. वहीं, सोने का आयात तीन फीसदी घटकर 2.38 अरब डॉलर रह गया.

इसके बीच, भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, मई में सेवाओं का निर्यात 7.91 फीसदी घटकर 16.17 अरब डॉलर रह गया. माह के दौरान सेवाओं में व्यापार संतुलन 5.97 अरब डॉलर रहने का अनुमान है. मई में सेवाओं का आयात 10.21 अरब डॉलर रहा.

Next Article

Exit mobile version