Amazon लेकर आया है Hi Speed वेब ब्राउजर, Small साइज में बड़ा धमाका…!

नयी दिल्‍ली : ई-कॉमर्स कंपनी एमेजन ने भारत के एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ‘इंटरनेट’ नाम से वेब ब्राउजर लांच किया है. यह ब्राउजर बेहद तेजी से काम करता है और उपयोगकर्ता के डिवाइस पर बहुत ज्यादा स्टोरेज भी नहीं लेता है. कंपनी का दावा है कि इस ब्राउजर का साइज 3 एमबी से भी कम […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 19, 2018 11:06 AM

नयी दिल्‍ली : ई-कॉमर्स कंपनी एमेजन ने भारत के एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ‘इंटरनेट’ नाम से वेब ब्राउजर लांच किया है. यह ब्राउजर बेहद तेजी से काम करता है और उपयोगकर्ता के डिवाइस पर बहुत ज्यादा स्टोरेज भी नहीं लेता है. कंपनी का दावा है कि इस ब्राउजर का साइज 3 एमबी से भी कम है. कंपनी ने यह भी दावा किया है कि यह ब्राउजर अन्‍य ब्राउजर्स की तरह निजी डेटा का संग्रहण नहीं करता है. मार्च से ही गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध इस ब्राउजर को अब तक 100 से अधिक बार इंस्टॉल किया जा चुका है.

हल्‍का होने के कारण फोन पर यह ब्राउजर बहुत तेजी से ओपन होता है और आसानी से हैंग नहीं होता. माना जा रहा है कि एंड्रॉएड ओरियो 8.0 वाले स्‍मार्टफोन के लिए यह ब्राउजर काफी बेहतर साबित होगा. इस ब्राउजर के होम पेज पर टॉप और फेमस न्‍यूज सोर्सेज से आने वाली न्‍यूज, क्रिकेट और इंटरटेनमेंट की खबरों को जगह दी गयी है. प्ले स्टोर पर ब्राउजर के विवरण में लिखा है, ‘इंटरनेट ब्राउजर प्रतिस्पर्धी ब्राउजर्स की तुलना में हलका है. इसमें अपनी पसंदीदा वेबसाइटों से नये वीडियो और म्यूजिक डाउनलोड करने के लिए अधिक स्टोरेज उपलब्ध है.’

इस ब्राउजर में नये फीचर और अपडेट नियमित रूप से आते हैं. इससे उपयोगकर्ता को अपने डेटा प्लान के हिसाब से इन्हें डाउनलोड करने के बारे में निर्णय लेने में मदद मिलती है. इसकी अपडेट फाइलें भी काफी हल्‍की होंगी, जिससे यूजर के डेटा पैक पर लोड नहीं पड़ता. Android 5.0 या उससे ऊपर के सभी वर्जन में यह ब्राउजर काम करेगा. अमेजॉन ने यह ब्राउजर पिछले महीने ही लांच कर दिया था, लेकिन अबतक उसका कोई प्रचार प्रसार नहीं किया.

Next Article

Exit mobile version