मूडीज ने सेंट्रल बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक की रेटिंग में किया सुधार
मुंबई : अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज ने शुक्रवार को सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) के लिए परिदृश्य को स्थिर से बढ़ाकर सकरात्मक कर दिया है. सरकार की ओर से बैंकों में पूंजी डालने के कारण रैंकिंग में सुधार किया गया है. ... इसे भी पढ़ें : मूडीज की […]
मुंबई : अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज ने शुक्रवार को सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) के लिए परिदृश्य को स्थिर से बढ़ाकर सकरात्मक कर दिया है. सरकार की ओर से बैंकों में पूंजी डालने के कारण रैंकिंग में सुधार किया गया है.
इसे भी पढ़ें : मूडीज की रेटिंग ने सुधारा सरकार का मूड, दुनिया की दूसरी एजेंसियों से बढ़ी उम्मीद
एजेंसी ने दोनों बैंकों की दीर्घकालिक स्थानीय तथा विदेशी मुद्रा जमा की रेटिंग को बीए3 पर रखने की पुष्टि की. एजेंसी ने बैंकों के कर्ज आकलन (बीसीए) को बी3 पर और उसके प्रतिपक्ष जोखिम आकलन (सीआरए) ने बीए2(सीआर)/एनपी(सीआर) पर रखा है.
सरकार के पुनर्पूंजीकरण योजना के तहत सेंट्रल बैंक को 5,160 करोड़ रुपये जबकि इंडियन ओवरसीज बैंक को 4,690 करोड़ रुपये की नयी पूंजी सरकार से मिलेगी.
मूडीज ने रिपोर्ट में कहा कि सकरात्मक परिदृश्य यह दर्शाता है कि सरकार की ओर से अगले 12 से 18 महीने में डाली जाने वाली पूंजी के कारण बैंकों की पूंजीगत स्थिति में सुधार जारी रहेगा. इससे बैंकों की दीर्घकालिक रेंटिग में भी सुधार हो सकता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
