शॉपर्स स्टॉप ने अमेजन को दिये 179 करोड़ रुपये के शेयर

नयी दिल्ली : खुदरा कारोबार करने वाली कंपनी शॉपर्स स्टॉप ने आज कहा कि उसने अमेजन डॉट कॉम को 179.26 करोड़ रुपये के शेयर आवंटित किये हैं. ये शेयर अमेजन की निवेश इकाई ‘अमेजन डॉट कॉम एनवी इंवेस्टमेंट होल्डिंग्स एलएलसी’ को हस्तांतरित किये गये हैं. कंपनी ने बंबई शेयर बाजार से कहा कि उसने कुल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 13, 2018 5:29 PM


नयी दिल्ली :
खुदरा कारोबार करने वाली कंपनी शॉपर्स स्टॉप ने आज कहा कि उसने अमेजन डॉट कॉम को 179.26 करोड़ रुपये के शेयर आवंटित किये हैं. ये शेयर अमेजन की निवेश इकाई ‘अमेजन डॉट कॉम एनवी इंवेस्टमेंट होल्डिंग्स एलएलसी’ को हस्तांतरित किये गये हैं. कंपनी ने बंबई शेयर बाजार से कहा कि उसने कुल 43,95,925 शेयर आवंटित किये हैं.

पांच रुपये अंकित मूल्य वाले ये शेयर 407.78 रुपये प्रति शेयर मूल्य पर दिये गये हैं. इनका कुल मूल्य 179.26 करोड़ रुपये बैठता है. कंपनी की निजी नियोजन समिति ने 12 जनवरी को हुई बैठक में ये शेयर आवंटित करने को मंजूरी दी है.

कंपनी ने तरजीही आधार पर शेयर जारी करने के लिए सितंबर में ‘अमेजन डॉट कॉम एनवी इंवेस्टमेंट होल्डिंग्स एलएलसी’ के साथ करार किया था. इस सौदे के तहत शॉपर्स स्टॉप को अमेजन के मार्केटप्लेस ‘अमेजन डॉट इन’ पर खास जगह अलग से दी जाएगी

Next Article

Exit mobile version