कर्मचारी ही खरीदेंगे 300 करोड़ रुपये की यह कंपनी

नयी दिल्ली : सरकारी हेलीकॉप्टर सर्विस देने वाली कंपनी पवन हंस में काम करने वाले 300 से ज्यादा कर्मचारी अपनी ही कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रहे है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पवन हंस के कर्मचारी संघ ने सरकार से 51% हिस्सेदारी खरीदने का प्रस्ताव तैयार किया है. अगर ऐसा होता है तो […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 9, 2017 3:00 PM

नयी दिल्ली : सरकारी हेलीकॉप्टर सर्विस देने वाली कंपनी पवन हंस में काम करने वाले 300 से ज्यादा कर्मचारी अपनी ही कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रहे है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पवन हंस के कर्मचारी संघ ने सरकार से 51% हिस्सेदारी खरीदने का प्रस्ताव तैयार किया है. अगर ऐसा होता है तो देश में यह पहला ऐसा मामला बना जाएगा.

आपको बता दें कि निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग पवन हंस में सरकार की हिस्सेदारी बेच रहा है. सरकार के 50 फीसदी हिस्से की कीमत 500 करोड़ रुपए लगाई जा रही है. पवन हंस में बाकी 49 फीसदी हिस्सा सरकारी कंपनी ऑयल और नैचरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) के पास है
k मामला
अंग्रेजी बिजनेस न्यूजपेपर इकोनॉमिक टाइम्स में छपी खबर में बताया गया है कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कर्मचारियों की ओर से बोली लगाए जाने का प्रावधान है. मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक कर्मचारी संघ एक प्रस्ताव तैयार कर रहा है.
दुबई की कंपनी कर रही है मदद
ऑल इंडिया सिविल एविएशन एंप्लॉयीज यूनियन मालिकाना हक के ट्रांजेक्शन के लिए दुबई की मार्टिन कंसल्टिंग कंपनी से सलाह ले रहा है.
ऐसे करेंगे पैसों का इंतजाम
कर्मचारी संघ किसी प्राइवेट इक्विटी या वेंचर कैपिटल फंड के साथ समझौता करेगा जो उनकी तरफ से सरकार के शेयर खरीदेगा. इसके लिए उन्हें 10 फीसदी तक का स्टॉक ऑप्शन दिया जाएगा. कर्मचारी पवन हंस में निवेश के लिए विभिन्न वित्तीय संस्थानों से बातचीत कर रहे हैं

Next Article

Exit mobile version