आयकर रिटर्न भरने के चार दिन ही रह गये हैं शेष, सावधानी से भरें फाॅर्म…
नयी दिल्लीः आयकर रिटर्न दाखिल करने के अब चार दिन ही शेष रहेंगे. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की आेर से आगामी 31 जुलार्इ तक आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख तय की गयी है. इस बीच, ध्यान देने वाली बात यह भी है कि अंतिम तारीख आने के साथ ही हड़बड़ी में कोर्इ […]
नयी दिल्लीः आयकर रिटर्न दाखिल करने के अब चार दिन ही शेष रहेंगे. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की आेर से आगामी 31 जुलार्इ तक आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख तय की गयी है. इस बीच, ध्यान देने वाली बात यह भी है कि अंतिम तारीख आने के साथ ही हड़बड़ी में कोर्इ एेसा काम न करें, जो बाद में परेशानी का सबब बन जाये. सबसे बड़ी बात यह है कि रिटर्न दाखिल करने के समय अपने पास सभी दस्तावेजों का रखना बेहद जरूरी है.
इस खबर को भी पढ़ेंः IT रिटर्न भरने के लिए आधार नहीं, तो PAN कार्ड भी चलेगा : सुप्रीम कोर्ट
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
