सैमसंग गैलेक्सी एस 5 लॉन्च

नयी दिल्ली:आखिरकार भारत में कोरियाई कंपनी सैमसंग ने गुरु वार को अपना आधुनिकतम स्मार्टफोन गैलेक्सी एस 5 लॉन्च कर दिया. इस फोन की कीमत 51,000 से 53,000 रुपये के बीच होगी और 11 अप्रैल से पूरी दुनिया में इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी. यह दूसरी पीढ़ी का फोन पिछले महीने बार्सिलोना में दिखाया गया था. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 28, 2014 9:01 AM

नयी दिल्ली:आखिरकार भारत में कोरियाई कंपनी सैमसंग ने गुरु वार को अपना आधुनिकतम स्मार्टफोन गैलेक्सी एस 5 लॉन्च कर दिया. इस फोन की कीमत 51,000 से 53,000 रुपये के बीच होगी और 11 अप्रैल से पूरी दुनिया में इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी. यह दूसरी पीढ़ी का फोन पिछले महीने बार्सिलोना में दिखाया गया था. इस स्मार्टफोन में फिंगर प्रिंट और हार्ट सेंसर भी है.

ये हैं दिल का हाल बताने वाले सेट में खूबियां

-16 एमपी का कैमरा, 4के वीडियो रिकॉर्डिग

-5.1 इंच का एमोलेड स्क्रीन, रिजॉल्यूशन 1920 गुणा 1080 पिक्सल

-4.4.2 ऐंड्रॉयड (किटकैट) ओएस

-2 जीबी रैम का एक्जीनॉस ओक्टा कोर प्रॉसेसर

-16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज क्षमता

-माइक्रो एसडी स्लॉट

-डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट

-फिंगर प्रिंट स्कैनर

-वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0 और एनएफसी (नियर फील्ड क्म्युनिकेशन)

-ऐक्सेलरॉमीटर, कम्पस, बैरोमीटर -2800 एमएएच की बैटरी, वजन 145 ग्राम

Next Article

Exit mobile version