Election Express Video: सुलतानगंज के चौपाल में सवालों की लगी झड़ी, विधायक ने दिया जवाब
Prabhat Khabar Election Express: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस गुरुवार को शाहकुंड विधानसभा पहुंचा, जहां चौपाल में जनता और जनप्रतिनिधियों के बीच खुलकर संवाद हुआ. लोगों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, शौचालय और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे उठाए. विधायक पर लापरवाही के आरोप भी लगे. सिस्टम पर अविश्वास झलका.
Prabhat Khabar Election Express: सुलतानगंज विधानसभा के शाहकुंड में गुरुवार को प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस पहुंचा, जहां चौपाल का आयोजन उच्च विद्यालय शाहकुंड में हुआ. इस दौरान जनता और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधा संवाद स्थापित किया गया. इससे पहले दरियापुर, सजौर, शाहकुंड हाट, पंचरुखी बाजार व अकबरनगर में चौराहे पर चर्चा का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों ने अपनी-अपनी बातें रखी.
सिंचाई से लेकर भ्रष्टाचार और पलायन तक पर हुई खुली बहस
जनता ने चौपाल में सिंचाई, भ्रष्टाचार, शिक्षा, स्वास्थ्य, पलायन आदि महत्वपूर्ण मुद्दों पर सवालों की झड़ी लगा दी. सभी का जवाब विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल ने दिया. वीआईपी के टुनटुन साह, जन संसद के अजीत कुमार ने कहा कि जो सही है, सही बोलिए. जो मुद्दे, समस्याएं हैं, उनका समाधान हो. चौपाल में जनता ने कहा कि सही जनप्रतिनिधि हों, तो मजाल नहीं की अफसरशाही हावी हो जाए. ग्रामीण अनवर खां, परमेंद्र कुमार सिंह, रंजन कुमार, विनोद कुमार आदि लोगों ने लोकहित के कई स्थानीय मुद्दों को उठाया, साथ ही कई जनसमस्याओं को सामने रख कर जनप्रतिनिधियों के आगे कई सवाल दागे.
चौपाल में जनता ने खोली…
चौपाल में एक बात सामने आयी कि हम सुधरेंगे, तब जग सुधरेगा. शिक्षा और स्वास्थ्य पर सबसे ज्यादा लोगों ने समस्याएं गिनायी. स्थानीय विधायक ने सभी सवालों का जवाब जनता को दिया. विकास कार्यों की अब तक की उपलब्धि को बताया. धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि शाहकुंड में सिंचाई की सुविधा नहीं है. विनोद कुमार ने कहा- विधायक अपने दायित्व से भाग रहे हैं. लोगों की आवाज नहीं सुनी जा रही है. प्रिंस राज ने कहा कि बहाली में डोमिसाइल नीति खत्म करे सरकार. संजय कुमार ने कहा कि शाहकुंड बाजार में शौचालय नहीं है. इस इलाके में अब तक कोई भी कार्य नहीं किया गया है. हर जगह भ्रष्टाचार का बोलबाला है.
शाहकुंड चौपाल में उभरी जन समस्याएं
कार्यक्रम में सुलतानगंज विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल, वीआईपी के अनंत कुमार उर्फ टुनटुन शाह, जन संसद संरक्षक अजीत कुमार, राजद के अश्वनी कुमार सिंह, शिक्षाविद विनोद शर्मा आदि मौजूद थे.
सुलतानगंज विधानसभा के प्रमुख मुद्दे
- सुलतानगंज में महिला अस्पताल में प्रसव सुविधा चालू नहीं रहने से निजी क्लिनिक में जेब ढीली करने की मजबूरी है.
क्षेत्र में जलजमाव से तीन माह तक लोग परेशान रहते हैं, इससे निजात मिले. - शाहकुंड के गिरिवरनाथ पहाड़ पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित हो.
- शाहकुंड में उच्च शिक्षा के लिए डिग्री कॉलेज की व्यवस्था हो.
Also Read: चौपाल में छलका जनता का दर्द, सिकटा विधानसभा में सड़क, सिंचाई और रोजगार बने बड़े मुद्दे
