373 करोड़ की दौलत के मालिक रणकौशल सिंह बिहार के सबसे रईस उम्मीदवार, जानिए इनके बारे में

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में लौरिया से महागठबंधन के वीआईपी उम्मीदवार रणकौशल प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह इस बार के सबसे अमीर कैंडिडेट हैं. उन्होंने अपने शपथ पत्र में 373 करोड़ रुपये की संपत्ति बताई है. उनके पास कई गाड़ियां, सोना, जमीन और हथियार हैं.

By Paritosh Shahi | October 24, 2025 4:30 PM

Bihar Election 2025, गणेश वर्मा: बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के वीआईपी उम्मीदवार रणकौशल प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह इन दिनों सुर्खियों में हैं. लौरिया सीट से चुनाव लड़ रहे रणकौशल सिंह ने अपने नामांकन के दौरान जो शपथ पत्र दाखिल किया है, उसमें उन्होंने 373 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है. यह आंकड़ा उन्हें बिहार के सबसे धनी प्रत्याशियों की सूची में नंबर-1 पर ला खड़ा करता है.

रणकौशल सिंह की संपत्ति का ब्यौरा

रणकौशल सिंह केवल जमीन-जायदाद के अलावा लक्जरी जीवन जीने के लिए भी जाने जाते हैं. उनके पास सात गाड़ियां हैं, जिनमें दो फॉर्च्यूनर, एक ऑडी, एक इनोवा और अन्य गाड़ियां शामिल हैं. खेती के लिए एक ट्रैक्टर भी उन्होंने अपनी संपत्ति सूची में दर्ज कराया है.

उनके परिवार के पास जेवरात की भी अच्छी-खासी संपत्ति है. शपथ पत्र के अनुसार, उनकी पत्नी सलोनी सिंह के पास लगभग दो किलो सोना है, जबकि दोनों बेटियों के पास करीब 1.4 किलो सोना मौजूद है. रणकौशल सिंह के पास 600 ग्राम सोना और हीरे-जवाहरात के कीमती गहने हैं.

हथियारों के मामले में भी यह परिवार किसी से पीछे नहीं है. रणकौशल सिंह के पास एक विदेशी राइफल और पिस्तौल दर्ज है, जबकि उनकी पत्नी के पास भी एक विदेशी पिस्तौल लाइसेंस है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इतनी संपत्ति होने के बावजूद कर्ज में हैं रणकौशल सिंह

जमीन की बात करें तो उम्मीदवार के पास लगभग 2.58 करोड़ रुपये की कृषि भूमि और करीब 352 करोड़ रुपये मूल्य की गैर कृषि भूमि है. उनकी पत्नी सलोनी सिंह के नाम पर भी 131 करोड़ रुपये की गैर कृषि भूमि दर्ज है. इसके अलावा, रणकौशल सिंह के पास 5.51 करोड़ रुपये के शेयर और सिक्योरिटीज हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास 6.59 करोड़ रुपये मूल्य की वित्तीय निवेश संपत्ति है.

रणकौशल सिंह और उनके परिवार पर लगभग 14.46 करोड़ रुपये का कर्ज है. पेशा से बिल्डर रणकौशल सिंह लंबे समय से भूमि कारोबार से जुड़े हुए हैं. उनका पैतृक निवास पश्चिम चंपारण जिले के चनपटिया प्रखंड स्थित कैथवलिया गांव में है. पटना में भी उनका एक आलीशान आवास है. लौरिया सीट से मैदान में उतरे इस ‘सबसे अमीर उम्मीदवार’ की संपत्ति का खुलासा अब स्थानीय राजनीति में चर्चा का सबसे बड़ा विषय बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें: मिथिला के पाहुन खुद भगवान राम, समस्तीपुर से मोदी बोले- अब अयोध्या में गूंज रहा ‘जय सीताराम’