Election Express: झंझारपुर के लोगों की मांग, जिला बने तो मिलेगी विकास को रफ्तार

Jhanjharpur Assembly Election Express: मेडिकल कॉलेज से लेकर इंजीनियरिंग कॉलेज तक कई उपलब्धियां... फिर भी झंझारपुर के लोग कह रहे हैं – अब ज़रूरत है जिला बनने की.

By Pratyush Prashant | September 1, 2025 10:02 AM

Jhanjharpur Assembly Election Express: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस की टीम रविवार को झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंची. चौराहा कार्यक्रम के तहत हथ चौक, झंझारपुर पुरानी बाजार, बेहठ और लखनौर प्रखंड चौक पर आम जनता से बातचीत की गई. लोगों ने विकास कार्यों पर संतोष तो जताया, लेकिन साफ कहा कि झंझारपुर को जिला घोषित कर दिया जाए, ताकि क्षेत्र में विकास कार्य और तेजी से हो सकें.

झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र के पांच प्रमुख मुद्दे

जिला बनाने की मांग – लोगों का कहना है कि झंझारपुर अब जिला बनने के सारे मानक पूरे करता है. जिला बनने से विकास कार्यों को और गति मिलेगी.

भ्रष्टाचार का मुद्दा – सीपीआई और कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि गांव-कस्बों तक भ्रष्टाचार फैला हुआ है और इसे रोकने की कोई कोशिश नहीं हो रही.

बाढ़ से राहत और तटबंध मरम्मत – झंझारपुर बाढ़ प्रभावित इलाका रहा है. तटबंध और स्टील पायलिंग से लोगों को राहत मिली है, लेकिन अभी और काम की जरूरत है.

सड़क और जल निकासी की समस्या – स्टेशन चौक सहित कई जगहों पर जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है. सड़क और यातायात की दिक्कत भी लोगों की बड़ी शिकायत रही.

झंझारपुर विधानसभा के चौपाल में कौन-कौन आए?

श्रीनारायण भंडारी उर्फ फूले भंडारी – जदयू जिलाध्यक्ष

विजय राउत – विधायक प्रतिनिधि (जदयू/एनडीए)

राजकुमार – जनसुराज पार्टी

रामनारायण यादव – सीपीआई

विकास की रफ्तार पर जनता ने जताया संतोष

चर्चा के दौरान लोगों ने कहा कि बीते कुछ वर्षों में झंझारपुर में कई महत्वपूर्ण विकास कार्य हुए हैं. मेडिकल कॉलेज, मिथिला हाट, इंजीनियरिंग कॉलेज जैसी बड़ी परियोजनाओं ने इस क्षेत्र को नई पहचान दी है. विक्रम झा और हीरा देवी जैसे स्थानीय लोगों ने कहा कि “विकास की नई इबारत जरूर लिखी गई है, लेकिन इसकी गति को और तेज करने की ज़रूरत है.”

चौपाल में उठी मांगें और शिकायतें

विद्यापति टावर चौक के पास लगे चौपाल कार्यक्रम में विभिन्न दलों के नेता भी शामिल हुए. जदयू जिलाध्यक्ष श्रीनारायण भंडारी उर्फ फूले भंडारी, विधायक प्रतिनिधि विजय राउत, जनसुराज के राजकुमार, सीपीआई के रामनारायण यादव, राजद के हरेराम राय और कांग्रेस नेता मुर्तजीर कासिम ने आम जनता के सवालों और समस्याओं पर अपनी-अपनी बात रखी. एनडीए समर्थित नेताओं ने जहां वर्तमान विधायक और सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, वहीं विपक्षी दलों ने कई मुद्दों पर नाराजगी जताई.

सत्तापक्ष का दावा : “ऐतिहासिक काम हुए”

विधायक प्रतिनिधि विजय राउत ने कहा कि एनडीए सरकार के नेतृत्व में झंझारपुर क्षेत्र में कई ऐतिहासिक कार्य हुए हैं. उन्होंने बताया कि उद्योग मंत्री बनने के बाद नीतीश मिश्रा ने नरुआर में इको टूरिज्म पार्क का निर्माण कराया. तटबंधों की मरम्मत और स्टील पायलिंग जैसे कामों ने बाढ़ प्रभावित इलाके को बड़ी राहत दी है. उनका कहना था कि एनएच के गुजरने और नेपाल तक सीधी पहुंच बनने से इस क्षेत्र को आर्थिक रूप से भी फायदा मिलेगा.

विपक्ष की आलोचना “भ्रष्टाचार और बदहाल व्यवस्था”

जनसुराज के राजकुमार ने कहा कि “झंझारपुर की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह बेपटरी हो चुकी है. यहां तक कि स्टेशन चौक से जल निकासी का इंतजाम तक नहीं हो पाया है.” सीपीआई नेता रामनारायण यादव ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “भ्रष्टाचार चरम पर है और इसे खत्म करने की कोई कोशिश नहीं हो रही.” कांग्रेस नेता मुर्तजीर कासिम ने भी कहा कि गांव और कस्बों तक भ्रष्टाचार की जड़ें फैली हुई हैं.

आम जनता की राय “जिला बनाना समय की मांग”

हथ चौक पर बातचीत के दौरान कई लोगों ने कहा कि झंझारपुर को जिला घोषित कर दिया जाना चाहिए. इससे प्रशासनिक कामकाज और विकास परियोजनाओं में तेजी आएगी. लोगों का मानना है कि जिला बनने के बाद यहां रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी.

Also Read:Election Express: निर्मली चौपाल में गरमा गया माहौल, जनता ने नेताओं पर दागे नशा-शिक्षा-रोजगार जैसे बड़े मुद्दों के तीखे सवाल