Harsidhi Vidhan Sabha Chunav 2025: मोतिहारी. हरसिद्धि विधानसभा के विधायक और बिहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री कृष्ण नंदन पासवान उस वक्त चर्चा में आ गये थे जब उनके बेटे पर टेंडर मैनेज करने का आरोप लगा था. संवेदक ने इस संबंध में उनके बेटे के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था. इस संबंध में उनके बेटे पर एफआईआर दर्ज की गई थी. मोतिहारी के नगर थाने में संवेदक सह कांग्रेस नेता संजीव ने एफआईआर दर्ज करवाई थी. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया था कि मंत्री के पुत्र कुन्दन ने संवेदक के फोन पर कई बार फोन कर टेंडर वापस नहीं लेने पर हत्या करवाने का धमकी दी है. मंत्री पुत्र कुन्दन अपराधियों के साथ मिलकर हरसिद्धि विधानसभा का टेंडर मैनेज करते हैं.
विधायक पुत्र पर लग चुके हैं कई आरोप
11 अप्रैल, 2024 को संवेदक ने ग्रामीण कार्य विभाग के अरेराज डिवीजन में हरसिद्धि प्रखण्ड के रोड का टेंडर भरा था. जिसके बाद संवेदक के दोनों मोबाइल पर 15 अप्रैल को मंत्री के पुत्र कुन्दन को धमकी भरा कॉल आया था. हालांकि मंत्री कृष्ण नंदन पासवान के पुत्र पर यह कोई पहला आरोप नहीं है. इससे पहले भी एक और संवेदक ने पांच प्रतिशत कमीशन मांगने का आरोप लगाया था, लेकिन तब एफआईआर दर्ज करवाने की किसी की हिम्मत नहीं हो सकी थी.
आरोप को बताया बदनाम करने की साजिश
संवेदक संजीव एफआईआर दर्ज कराने के बाद से काफी दिनों तक दहशत में रहे. उन्हें यह डर सताता रहा कि उनकी कभी भी हत्या हो सकती है. दूसरी तरफ जब मीडिया ने मंत्री पुत्र से धमकी मामले पर सवाल पूछा तो उन्होंने इसे विरोधियों की साजिश बताया. इसके साथ ही मिस कॉल के बाद संवेदक को कॉल करने की बात कही है. जब हमने मंत्री पुत्र से सवाल किया कि बार-बार आप पर ही क्यों कमीशन मांगने का आरोप लगता है, तो मंत्री पुत्र ने उसे बदनाम करने की साजिश बताया है.
Also Read: छठ के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव के आसार, 22 साल बाद आयोग जांच रहा वोटर लिस्ट

