Election Express: गुरुआ के चौपाल में उठा शराबबंदी का मुद्दा, विधायक ने गिनायी अपनी उपलब्धियां, जनता बोली- थोथी दलील
Election Express: विधायक ने बताया कि पांच स्वास्थ्य केंद्र बनाये गये. आठ उपस्वास्थ्य केंद्र बनाये हैं. गुरुआ बाइपास, बैजूधाम तक सड़क की डीपीआर बनकर तैयार है. इस पर निर्माण कराया जायेगा. कई सड़कें बना दी गयी हैं. सिंचाई, कार्रवाई, दवाई का काम किया गया.
Election Express: गयाजी. प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस वाहन बुधवार को गया जी समाहरणालय से रवाना होने के बाद गुरुआ विधानसभा क्षेत्र में पहुंचा. इस क्रम में चार जगहों पर चौराहे का चर्चाएं हुईं. शाम में गुरारू के सर्वोदय प्लस टू स्कूल के प्रांगण में चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल के दौरान जहां सत्ता पक्ष ने अपने कार्यों को गिनाया, वही विपक्ष ने सत्ता पक्ष का दावे पर सवालों की बौछार कर दी. जनता ने भी कई दावों को खारिज करते हुए उसे थोथी दलील करार दिया. कई ऐसे मौके आये जब सत्ता पक्ष के दावे पर विपक्ष के नेता उठ खड़े हुए और उनकी सत्ता पक्ष के नेताओं से तीखी बहस हो गयी.
ये नेता रहे मौजूद
इस चौपाल में क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार यादव, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर कुमार वर्मा उर्फ विनोद मरांडी, सुनील कुमार, विनय कुमार, बसपा नेता राघवेंद्र नारायण यादव, जदयू नेता सतीश पटेल, जन सुराज से नीतीश दांगी व परैया प्रमुख जितेंद्र नारायण यादव मंच पर जनता के सवालों से रू-ब-रू हो रहे थे. विधायक ने अपने कार्यकाल की सड़क से लेकर स्वास्थ्य, शिक्षा के लिए स्कूल भवन निर्माण, सिंचाई के लिए स्रोत समेत विकास की कई उपलब्धियों को गिनाया, जिस पर जदयू के सतीश पटेल, भाजपा के सुधीर कुमार वर्मा व बसपा नेता राघवेंद्र नारायण यादव ने थोथी दलील करार दी.
शराबबंदी पर विपक्षी पार्टियों ने विधायक को घेरा
शराबबंदी पर विपक्षी पार्टियों ने नेताओं ने घेरा. कहा, पहले शराब की दुकान पर लोग जाते थे, अब दुकान उनके घर तक पहुंच रही है. मसलन, चोरी-छिपे शराब बेचने वाले उनके घर तक ऊंचे दाम पर पहुंचा रहे हैं. क्षेत्र में कई गांवों तक जाने वाली सड़कें बदहाल स्थिति में हैं, तो शिक्षा व स्वास्थ्य की बदहाल स्थिति पर लोगों ने विधायक को घेरा. विधायक ने बताया कि पांच स्वास्थ्य केंद्र बनाये गये. आठ उपस्वास्थ्य केंद्र बनाये हैं. गुरुआ बाइपास, बैजूधाम तक सड़क की डीपीआर बनकर तैयार है. इस पर निर्माण कराया जायेगा. कई सड़कें बना दी गयी हैं. सिंचाई, कार्रवाई, दवाई का काम किया गया.
सिंचाई के क्षेत्र में हो रहा बड़ा काम
विधायक ने कहा कि सबसे अहम मुद्दा सिंचाई का है, जिसके लिए उत्तरी कोयल नहर परियोजना में पानी लाने के लिए काम जारी है. जल्द ही लोगों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो जायेगा. बसावट क्षेत्र तक सड़कें हर हाल में बनेंगी. इसके लिए प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है. कोई भी गांव सड़क से अछूता नहीं रहेगा. कई स्कूलों का भवन बनाया गया. छात्रों ने बीपीएससी परीक्षा में हेराफेरी का मुद्दा उठाया. कहा, शिक्षा व रोजगार के लिए वादे तो होते हैं, पर उन पर काम नहीं होता है. इसका मंच पर बैठे संबंधित नेता ने जवाब दिया. गुरारू चीनी मिल की जमीन पर बियाडा की ओर से औद्योगिक इकाई स्थापित की जा रही है. इससे यहां के नवजवानों को काम मिल पायेगा.
Also Read: MLC हो या MLA, बिहार विधानमंडल के सभी सदस्य अब कहे जायेंगे ‘विधायक’
