भागलपुर में EVM की फर्स्ट लेवल चेकिंग शुरू, बिहार चुनाव की तैयारी में जुटा निर्वाचन आयोग

आगामी बिहार चुनाव 2025 को लेकर भागलपुर में निर्वाचन आयोग की तैयारी चल रही है. ईवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग शुरू कर दी गयी है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 18, 2025 12:33 PM

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर भागलपुर में इवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) का काम शनिवार को वेयर हाउस में शुरू हो गया. पहले दिन 250 बीयू, सीयू व वीवीपीएटी की जांच की गयी. यह जांच छह जून तक चलेगी. इसीआइएल द्वारा प्रतिनियुक्त 13 अभियंता जांच कर रहे हैं.

भारत निर्वाचन आयोग के सचिव ने अभियंताओं को दिए गए निर्देश

भारत निर्वाचन आयोग के सचिव बीसी पत्रा ने इवीएम की प्रथम स्तरीय जांच प्रक्रिया का बारीकी से अवलोकन किया. अभियंताओं से तकनीकी जानकारियां भी प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

ALSO READ: नाथनगर: बिहार चुनाव से पहले वायरल ऑडियो से मची खलबली, भागलपुर में नेता पर यौन शोषण का आरोप

ये अधिकारी रहे मौजूद…

एफएलसी कार्य का अवलोकन प्रभारी डीएम सह डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह ने भी किया. एफएलसी के नोडल पदाधिकारी सह जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी सुधीर कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी व अन्य प्रतिनियुक्त पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

ये रहे शामिल

राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय व मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने एफएलसी कार्य का अवलोकन किया. बहुजन समाज पार्टी के रवींद्र कुमार दास, सीपीआइएम के दशरथ प्रसाद शाह, इंडियन नेशनल कांग्रेस के गिरधर राय, जदयू के त्रिपुरारी कुमार भारती, लोजपा रामविलास के सचिन कुमार पासवान, राजद के चंद्रशेखर प्रसाद यादव, सीपीआइएमएल के बिंदेश्वरी मंडल और आरएलएसपी की सीमा जायसवाल इनमें शामिल हैं.

छुट्टी के दिनों में भी होगी लेवल चेकिंग

इंजीनियरों द्वारा प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से शाम 7:00 तक (छुट्टी के दिनों में भी) फर्स्ट लेवल चेकिंग की जायेगी. कुल 5,107 बीयू, 3,865 सीयू व 4,146 वीवीपैट का एफएलसी होगा.