24.1 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

गिरिराज सिंह का विपक्ष पर षडयंत्र रचने का आरोप, बोले- तेजस्वी की पत्नी के वोटर लिस्ट की जांच जरूरी

Bihar Politics: भाजपा नेता और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने सवालिया लहजे में कहा कि हम लोग अपराध को संरक्षित करते हैं, ये तो लालू के जंगलराज में होता था. उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट रिवीजन प्रक्रिया में भी गड़बड़ी की जा रही है, जिस पर कार्रवाई होनी चाहिए.

Bihar Politics: बेगूसराय. कारोबारी गोपाल खेमका के सनसनीखेज मर्डर के बाद से बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर सीएम नीतीश कुमार और उनकी विपक्ष के निशाने पर हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार को बचाव करते हुए नजर आए. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार को बदनाम करने के लिए षडयंत्र रचा जा रहा है. पहले आतंक फैलाओं और अपराध करो, ये सब कुछ, जो भी हो रहा है. नीतीश कुमार को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है. जिनका अब पर्दाफाश होने वाला है. ये राजनीतिक गैंग कर रहे हैं. गिरिराज सिंह ने यह दावा किया कि लालू यादव के शासनकाल में अपराधियों को खुला संरक्षण मिला करता था, जबकि नीतीश कुमार की सरकार में ऐसे तत्वों पर कार्रवाई होती है.

बिहार सरकार को बदनाम करने की कोशिश

भाजपा नेता और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार के कई कोने में ऐसा उपद्रव करके उपद्रवी तत्व सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. कल ये लोग कहेंगे कि अपराधी की नहीं बल्कि एक नागरिक की हत्या हुई है. इस सरकार में तो कार्रवाई भी हो गई. लालू के राज में क्या हो रहा था. सीएम आवास में बैठ के अपराधियों की पंचायती लगती थी. यही तो हो रहा था और अब वो उछल-उछल के नीतीश कुमार को बदनाम करने में लगे हैं. तेजस्वी यादव को घेरते हुए उन्होंने कहा कि वे दूसरों पर सवाल उठाने से पहले खुद से यह पूछें कि नीतीश कुमार की सरकार में अपराधियों पर कार्रवाई होती है या नहीं. वहीं ओवैसी पर भी टिप्पणी करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि, भारत में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं, लेकिन जो लोग घुसपैठियों को संरक्षण दे रहे हैं, वे देश के साथ गद्दारी कर रहे हैं.

बिहार में अवैध तरीके से चुनाव कराने की थी कोशिश

भाजपा नेता और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में अवैध तरीके से चुनाव कराने की कोशिश हो रही है. उन्होंने तेजस्वी की पत्नी की वोटर लिस्ट की जांच की मांग की और ओवैसी पर भी टिप्पणी की. अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर विपक्षी नेताओं पर तीखा हमला बोला है. पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार में अवैध तरीके से चुनाव कराने की कोशिश कर रहे हैं, और उनकी पत्नी की वोटर लिस्ट की जांच की जानी चाहिए. गिरिराज सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि तेजस्वी और राहुल गांधी मिलकर बिहार की राजनीति को गुमराह करने में लगे हैं.

Also Read: छठ के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव के आसार, 22 साल बाद आयोग जांच रहा वोटर लिस्ट

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

एच1बी वीजा शुल्क

एच1बी वीजा शुल्क बढ़ोतरी से भारत पर कितना प्रभाव पड़ेगा ?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
इलेक्शन गुरुजी
मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ
चर्चित सवाल
इलेक्शन गुरुजी
News Hub