Bihar Politics: बेगूसराय. कारोबारी गोपाल खेमका के सनसनीखेज मर्डर के बाद से बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर सीएम नीतीश कुमार और उनकी विपक्ष के निशाने पर हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार को बचाव करते हुए नजर आए. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार को बदनाम करने के लिए षडयंत्र रचा जा रहा है. पहले आतंक फैलाओं और अपराध करो, ये सब कुछ, जो भी हो रहा है. नीतीश कुमार को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है. जिनका अब पर्दाफाश होने वाला है. ये राजनीतिक गैंग कर रहे हैं. गिरिराज सिंह ने यह दावा किया कि लालू यादव के शासनकाल में अपराधियों को खुला संरक्षण मिला करता था, जबकि नीतीश कुमार की सरकार में ऐसे तत्वों पर कार्रवाई होती है.
बिहार सरकार को बदनाम करने की कोशिश
भाजपा नेता और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार के कई कोने में ऐसा उपद्रव करके उपद्रवी तत्व सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. कल ये लोग कहेंगे कि अपराधी की नहीं बल्कि एक नागरिक की हत्या हुई है. इस सरकार में तो कार्रवाई भी हो गई. लालू के राज में क्या हो रहा था. सीएम आवास में बैठ के अपराधियों की पंचायती लगती थी. यही तो हो रहा था और अब वो उछल-उछल के नीतीश कुमार को बदनाम करने में लगे हैं. तेजस्वी यादव को घेरते हुए उन्होंने कहा कि वे दूसरों पर सवाल उठाने से पहले खुद से यह पूछें कि नीतीश कुमार की सरकार में अपराधियों पर कार्रवाई होती है या नहीं. वहीं ओवैसी पर भी टिप्पणी करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि, भारत में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं, लेकिन जो लोग घुसपैठियों को संरक्षण दे रहे हैं, वे देश के साथ गद्दारी कर रहे हैं.
बिहार में अवैध तरीके से चुनाव कराने की थी कोशिश
भाजपा नेता और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में अवैध तरीके से चुनाव कराने की कोशिश हो रही है. उन्होंने तेजस्वी की पत्नी की वोटर लिस्ट की जांच की मांग की और ओवैसी पर भी टिप्पणी की. अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर विपक्षी नेताओं पर तीखा हमला बोला है. पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार में अवैध तरीके से चुनाव कराने की कोशिश कर रहे हैं, और उनकी पत्नी की वोटर लिस्ट की जांच की जानी चाहिए. गिरिराज सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि तेजस्वी और राहुल गांधी मिलकर बिहार की राजनीति को गुमराह करने में लगे हैं.
Also Read: छठ के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव के आसार, 22 साल बाद आयोग जांच रहा वोटर लिस्ट