Bihar Election Express: बलरामपुर में भ्रष्टाचार से परेशान है जनता, चौपाल पर रखी आबादपुर को प्रखंड बनाने की मांग
Bihar Election Express: इलेक्शन एक्सप्रेस रविवार को कटिहार जिले के बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र के बारसोई प्रखंड पहुंची. चौपाल में जनता ने भ्रष्टाचार, स्वास्थ्य सुविधा, जर्जर सड़क दुरुस्त करना, जलनिकासी की व्यवस्था, पुलिस द्वारा अवैध वसूली जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर नेताओं से सवाल पूछा.
Bihar Election Express: राज किशोर, अरविंद गुप्ता, बारसोई. प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस रविवार को कटिहार जिले के बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र के बारसोई प्रखंड पहुंची. इस दौरान प्रखंड शहीद शुभम सिंह चौक स्थित स्टेट बैंक के समीप होटल प्रिंस राज परिसर में चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल में जनता ने भ्रष्टाचार, स्वास्थ्य सुविधा, जर्जर सड़क दुरुस्त करना, जलनिकासी की व्यवस्था, पुलिस द्वारा अवैध वसूली जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर नेताओं से सवाल पूछा.
ये नेता रहे मौजूद
इस दौरान मंच पर भाकपा माले के काजिम इरफानी, राजद के विमल रविदास, लोजपा के सागर साह, जदयू के दुलाल चंद्र साहा, भाजपा के विवेक भगत मौजूद थे. चौपाल में समाज के सभी वर्ग के लोग शामिल हुए. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने जनता के सवालों का जवाब दिया. आम जनता ने राजनीतिक दलों के नेताओं से क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर कई तीखे सवाल किये. नेताओं ने धैर्य से लोगों का सवाल सुना और गंभीरता से उनका जवाब दिया. विपक्षी दल के नेताओं ने विकास से अब तक इस क्षेत्र के अछूते रहने की बात कह कर घेरा.
अफसरशाही व बिचौलिया तंत्र हावी
जनता ने कहा कि प्रखंड व अंचल के सभी कार्यालयों में अफसरशाही व बिचौलिया तंत्र हावी है. पक्की सड़क से वंचित कई गांवों का भी मुद्दा उठा. लोगों ने सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य की दयनीय स्थिति पर भी तीखे सवाल किये. लोगों ने कहा कि युवा वर्ग में रोजगार एक प्रमुख मुद्दा बन चुका है, क्योंकि लोग रोजगार की तलाश में दूसरे प्रदेशों में पलायन करने को मजबूर हैं. बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा भी एक प्रमुख मुद्दा है. ब्लॉक समेत कई सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार हावी है और आम आदमी इससे परेशान है. लोगों ने शहीद शुभम सिंह चौक, रास चौक में लगनेवाले भीषण जाम, साफ-सफाई समेत सड़कों का मुद्दा भी उठाया.
सरकार में हर क्षेत्र में काम हुआ
भाजपा व जदयू नेताओं ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में हर क्षेत्र में काम हुआ है. मानदेय में वृद्धि हुई है. बिजली फ्री मिल रही है. सड़कें बन रही हैं. रोजगार मिल रहा है. कई प्रमुख नेताओं ने कहा कि 20 साल से विधायक महबूब आलम को यहां की जनता ने अवसर दिया. लेकिन विकास के मामले में बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र फिसड्डी ही रही है. इस बार यहां की जनता बदलाव के मूड में है. जबकि भाकपा माले एवं राजद के नेताओं ने राज्य एवं केंद्र सरकार को इसका दोषी ठहराया.
विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने रखी अपनी बात
केंद्र एवं राज्य में एनडीए की सरकार है. हर क्षेत्र में विकास हो रहा है. महिलाओं को रोजगार देने के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री रोजगार कार्यक्रम योजना शुरू की है. साथ ही सरकारी विभागों में भी बड़े पैमाने पर बहाली हो रही है. डबल इंजन की सरकार में कोई भी वर्ग लाभ से अछूता नहीं है. हर क्षेत्र में न केवल विकास हो रही है. बल्कि लोगों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है. बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को भी सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है. लेकिन जिस गति से विकास होना चाहिए. उस मामले में बलरामपुर अभी पीछे है. सशक्त नेतृत्व के अभाव में बलरामपुर विकास के मामले में अन्य क्षेत्रों से पीछे रह गया है. इस क्षेत्र में बाढ़ एवं कटाव की समस्या अभी भी बरकरार है. लोग इससे परेशान रहते है. अगर उन्हें अवसर मिला तो बाढ़ कटाव की समस्या का स्थायी समाधान किया जायेगा. साथ ही इस क्षेत्र में उच्च शिक्षा के लिए विद्यार्थियों को जिला अथवा राज्य की राजधानी के अलावे राज्य से बाहर भी जाना पड़ता है, क्षेत्र के लोगों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले. इसके लिए ठोस पहल की जायेगी.
- जदयू नेता दुलाल चंद्र साहा
वर्ष 2005 के पहले बिहार की कैसी स्थिति थी. यह जग जाहिर है. जब से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी है. तब से बिहार में बहार आ गया है. हर क्षेत्र में विकास हो रहा है. यह अलग बात है कि बलरामपुर अभी भी विकास के मामले में पीछे रह गया है. केंद्र सरकार की पहल पर कटिहार – मुकरिया रेलखंड का दोहरीकरण कराया जा रहा है. अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशन को भी बेहतर बनाया जा रहा है. पर सशक्त नेतृत्व के अभाव में इस क्षेत्र की जनता को सरकार की योजनाओं का लाभ समुचित तरीके से नहीं मिल पाता है. आने वाले समय में आबादपुर को प्रखंड का दर्जा दिलाया जायेगा. साथ ही बारसोई को जिला का दर्जा मिले. इसके लिए प्रयास किया जायेगा. सरकार ने हाल में कई महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा की है. जिसका लाभ बलरामपुर की जनता को मिलने वाला है. इसलिए आने वाले समय में इस क्षेत्र में एनडीए की प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है. हम लोग प्रयास कर रहे हैं कि केंद्रीय एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों को हम लोगों तक पहुंचाएं.
- भाजपा नेता विवेक भगत
बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र में कई तरह की समस्याएं मौजूद है. हर साल लोग बाढ़ व कटाव से जूझते है. शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति जग जाहिर है. लोगों को बेहतर शिक्षा नहीं मिल रही है. स्वास्थ्य विभाग की स्थिति बदहाल है. हर सरकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार व्याप्त है. बगैर पैसे का कोई काम सरकारी दफ्तर में नहीं हो रहा है. अगर इस बार लोगों का विश्वास मिला तो बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे. साथ ही इस विधानसभा क्षेत्र को विकसित विधानसभा क्षेत्र की श्रेणी में लाएंगे. जगह जगह जर्जर पक्की सड़क को दुरुस्त कराया जायेगा. हम लोगों की जीवन शैली में बदलाव लाएंगे. लोगों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी.
- लोजपा नेता सागर साह
बलरामपुर विधानसभा में जब भी विधायक महबूब आलम जीते हैं यह उनका दुर्भाग्य है कि सूबे में सरकार एनडीए की रही है. जिस कारण सरकार विधायक के साथ सौतेला पन व्यवहार करती है विधानसभा क्षेत्र और बलरामपुर विधानसभा में कार्य मन मुताबिक नहीं हो पाता है, फिर भी वर्तमान विधायक ने अपने दम पर क्षेत्र का पूरा-पूरा विकास किया है. उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी यादव की सरकार बनी तो बलरामपुर में विकास की गंगा बहेगी.
- राजद नेता विमल रविदास
विधायक महबूब आलम ने पूरे बलरामपुर विधानसभा में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाकर रखा है, परंतु राज्य की डबल इंजन की सरकार के कारण सरकारी कार्यालय में अफसर शाही हावी है, इसके साथ ही विधायक ने गरीब एवं लाचार लोगों की हर समय मदद की है उन्होंने कहा कि विधायक के कार्य बनाई जाए तो चौपाल का पूरा समय भी कम पड़ जाएगा, उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में बेरोजगारी बढ़ गई है जिस कारण युवाओं को रोजगार के लिए पलायन करना पड़ रहा है, उन्होंने कहा कि हमारा क्षेत्र विकसित हो और राज्य में महागठबंधन की सरकार बने इसके लिए एक बार फिर से महबूब आलम का विधायक बनना जरूरी है
- भाकपा माले नेता काजिम इरफानी
