पर्सनल कंप्यूटर की बिक्री 30 प्रतिशत घट गई, वजह कहीं स्मार्टफोन तो नहीं?

भारतीय बाजार में पर्सनल कंप्यूटरों (पीसी) की बिक्री जनवरी-मार्च तिमाही में मांग कम होने से सालाना आधार पर लगभग 30 प्रतिशत तक घटकर 29.92 लाख इकाई पर आ गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2023 5:30 PM

Personal Computer Sale : क्या स्मार्टफोन की बढ़ती पहुंच ने पर्सनल कंप्यूटर की सेल पर गहरा असर डाला है? जिन कामों के लिए कल तक कंप्यूटर की जरूरत पड़ती थी, वे अब मोबाइल फोन पर आसानी से हो जाने लगे हैं. वजह चाहे जो भी हो, लेकिन आंकड़े बता रहे हैं कि पर्सनल कंप्यूटर की बिक्री में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है.

भारतीय बाजार में पर्सनल कंप्यूटरों (पीसी) की बिक्री जनवरी-मार्च तिमाही में मांग कम होने से सालाना आधार पर लगभग 30 प्रतिशत तक घटकर 29.92 लाख इकाई पर आ गई. बाजार शोध फर्म इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) ने एक रिपोर्ट जारी कर कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में 42.82 लाख पीसी बेचे गए थे.

Also Read: Most Followers on Twitter: ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले पीएम-राष्ट्रपतियों में मोदी टॉप पर, देखें

आईडीसी वैश्विक स्तर पर पर्सनल कंप्यूटर उपकरणों का तिमाही रिपोर्ट जारी करती है. पर्सनल कंप्यूटर के तहत डेस्कटॉप, नोटबुक एवं वर्कस्टेशन आते हैं. भारतीय बाजार के लिए जारी रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी-मार्च, 2022 की तुलना में पर्सनल कंप्यूटर की भारत में बिक्री 30.1 प्रतिशत घटकर 29.92 लाख इकाई रह गई.

हालांकि, डेस्कटॉप की मांग सकारात्मक रही लेकिन नोटबुक की मांग सालाना आधार पर 40.8 प्रतिशत तक गिर गई. इसके लिए उपभोक्ता खंड के अलावा वाणिज्यिक खंड से भी मांग में आयी कमी जिम्मेदार रही.

Also Read: Twitter के डेटा का Microsoft ने किया गलत इस्तेमाल? जानें क्या है दोनों के बीच का विवाद

इस गिरावट के बीच एचपी 33.8 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ शीर्ष स्थान पर बनी रही. लेनोवो 15.7 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दूसरे और डेल 13.9 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर आ गई. (भाषा इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version