UPI Payments: 4 साल में यूपीआई से होने लगेंगे 90 फीसदी डिजिटल पेमेंट, हर रोज होंगे अरबों के लेनदेन

PwC की 'द इंडियन पेमेंट्स हैंडबुक- 2022-27' रिपोर्ट के अनुसार, डिजिटल पेमेंट्स में क्रांति लानेवाले UPI की वित्त वर्ष 2022-23 में रिटेल सेक्टर के ट्रांजैक्शंस में हिस्सेदारी 75 प्रतिशत रही.

By Rajeev Kumar | May 29, 2023 5:29 PM

UPI Payments: हमारे देश में डिजिटल भुगतान का चलन कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ा है. इसमें यूपीआई की बड़ी भूमिका रही है. यूपीआई से लेनदेन काफी तेजी से बढ़ रहा है. पीडब्ल्यूसी इंडिया की एक रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि 2026-27 तक प्रतिदिन एक अरब यूपीआई लेनदेन होंगे और कुल डिजिटल भुगतान में इसका हिस्सा बढ़कर 90 प्रतिशत हो जाएगा.

पीडब्ल्यूसी की ‘द इंडियन पेमेंट्स हैंडबुक- 2022-27’ रिपोर्ट के अनुसार, डिजिटल भुगतान में क्रांति लाने वाले यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) की वित्त वर्ष 2022-23 में खुदरा खंड के लेनदेन में हिस्सेदारी 75 प्रतिशत रही. रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले पांच साल में खुदरा डिजिटल भुगतान में कुल लेनदेन राशि का 90 प्रतिशत यूपीआई करेगा.

Also Read: Airtel की नयी सर्विस, UPI और कार्ड का झमेला खत्म, चेहरा दिखाकर होगा पेमेंट

पीटीआई-भाषा के अनुसार, रिपोर्ट में कहा गया है कि मात्रा के लिहाज से भारतीय डिजिटल भुगतान बाजार सालाना 50 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है. वित्त वर्ष 2022-23 के 103 अरब लेनदेन से 2026-27 में इसके 411 अरब लेनदेन पर पहुंचने की उम्मीद है. रिपोर्ट के अनुसार, अनुमान लगाया गया है कि यूपीआई के माध्यम से वित्त वर्ष 2026-27 तक हर दिन एक अरब लेनदेन होंगे.

Next Article

Exit mobile version