27.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

TikTok पर बच्चे क्या देखें और क्या नहीं, ये आप कर सकेंगे कंट्रोल, जानें कैसे

TikTok Provide More Parental Control With Family Pairing Feature शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक अपने प्लेटफॉर्म पर पैरेंटल कंट्रोल वाला एक फीचर लाने की तैयारी कर रहा है, जिसे धीरे-धीरे दुनियाभर में रॉल-आउट किया जा रहा है. इस फीचर का नाम Family Pairing है.

TikTok Parental Control Family Pairing Feature : TikTok App के चाहनेवाले इन दिनों दुनियाभर में बढ़ रहे हैं. कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान इसका इस्तेमाल कुछ ज्यादा ही हो रहा है. भारत में भी इसके दीवाने करोड़ों में हैं.

Also Read: TikTok पर ट्रेंड कर रहा लॉकडाउन, वायरल हो रहे ये वीडियोज

इस शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप को हर उम्र और वर्ग के लोग पसंद करते हैं. इनमें बड़ी संख्या बच्चों की भी है. चूंकि टिकटॉक पर हर तरह के वीडियो अपलोड होते है, ऐसे में माता-पिता के मन में हमेशा इस बात का डर बना रहता कि बच्चे कोई ऐसी चीज ना देखें, जो उन्हें नहीं देखना चाहिए.

हालांकि, लाख कोशिशों के बाद भी वो ऐसा नहीं कर पाते. लेकिन अब टिकटॉक ने खुद ही इसका इलाज ढूंढ निकाला है. टिकटॉक अपने प्लेटफॉर्म पर पैरेंटल कंट्रोल वाला एक फीचर लाने की तैयारी कर रहा है, जिसे धीरे-धीरे दुनियाभर में रॉल-आउट किया जा रहा है. इस फीचर का नाम Family Pairing है.

Also Read: TikTok Video : क्या! लूडो में भी लॉकडाउन… वायरल हो रहे हैं ये फनी वीडियोज

कैसे कर सकेंगे इस्तेमाल

TikTok के इस फीचर को यूज करने के लिए पैरेंट्स जिनके बच्चे 13 साल और उससे कम उम्र के हैं, उन्हें अपना अकाउंट लिंक करना होगा. इसके लिए पैरेंट्स को खुद का अकाउंट भी बनाना होगा. इसकी मदद से वो यह तय कर सकेंगे कि उनके बच्चे कितनी देर इस ऐप को यूज कर सकते हैं और वो डायरेक्ट मैसेज को भी बंद कर सकते हैं.

इनमें से स्क्रीन टाइम मैनेजमेंट और रिस्ट्रिक्शन मोड पहले से ही मौजूद हैं लेकिन अब तक यह यूजर के लिए थे, लेकिन अब इससे पैरेंट्स बच्चों का अकाउंट भी मैनेज कर सकेंगे. इन फीचर्स की मदद से माता-पिता यह तय कर सकेंगे कि उनके बच्चे क्या देख सकते हैं और क्या नहीं.

Also Read: TikTok पर मोटे और गरीब लोगों के लिए कोई जगह नहीं ?

रिपोर्ट्स की मानें, तो इस फीचर के आने के बात माता-पिता बच्चों के TikTok यूज को कंट्रोल कर सकेंगे. इसमें स्क्रीन टाइम मैनेजमेंट Screen Time Management, रिस्ट्रिक्टेड मोड Restricted Mode और 16 साल से कम उम्र के बच्चों को डायरेक्ट मैसेज भेजने से रोकना शामिल है.

इसी तरह के फीचर्स वाला एक अपडेट यूके में पेश किया गया था, जिसे Family safety Mode नाम दिया गया था. अब इसे दुनियाभर में Family Pairing के नाम से लाया जा रहा है. सभी यूजर्स तक पहुंचने में इसे दो हफ्ते का वक्त लग सकता है.

Also Read: Lockdown : खाना खाओ और गुफा में सो जाओ… VIRAL हो रहे हैं ये TikTok वीडियो

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए rajeev.kumar@prabhatkhabar.in पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

'वॉर 2' और 'कुली'

ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' और रजनीकांत की 'कुली' में से आपको कौन सी फिल्म ज्यादा पसंद आई?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub