SBI ने जारी किया अलर्ट, अगर फोन में रखा है ये ऐप तो खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

state bank of India, SBI, news, unverified Mobile Apps, unverified app, fake app, safety tips: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए एक अलर्ट जारी किया है. बैंक ने ट्वीट करते हुए ग्राहकों को जागरूक किया है, जिसमें उन्हें अनधिकृत मोबाइल ऐप्स (unverified Mobile Apps) का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह भी दी गई है.

By Rajeev Kumar | June 10, 2020 3:01 PM

SBI Alert Customers Safety Tips Unverified Mobile App: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए एक अलर्ट जारी किया है. बैंक ने ट्वीट करते हुए ग्राहकों को जागरूक किया है, जिसमें उन्हें अनधिकृत मोबाइल ऐप्स (unverified Mobile Apps) का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह भी दी गई है. दरअसल, बैंक ने यह कदम इन दिनों अनधिकृत मोबाइल ऐप के जरिये अकाउंट में सेंध लगने के मामले लगातार सामने आने के बाद उठाया है.

एसबीआई ने अपने ट्वीट में लिखा है कि इस तरह के मोबाइल ऐप जालसाजों को आपके डिवाइस पर नियंत्रण रखने के साथ ही आपके कॉन्टैक्ट, पासवर्ड और फाइनेंशियल अकाउंट्स तक का ऐक्सेस दिला देते हैं. बैंक ने अपने ट्वीट में लिखा है कि कुछ मोबाइल ऐप्लिकेशन आपकी संवेदनशील जानकारियों के साथ समझौता कर आपकी व्यक्तिगत जानकारी को उजागर कर सकते हैं.

SBI के आधिकारिक अकाउंट से जारी किये गए ट्वीट में लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह देते हुए अनधिकृत ऐप्स से बचने की सलाह दी गई है. ट्वीट में लिखा गया है कि ‘कुछ मोबाइल एप्लीकेशन आपकी संवेदनशील जानकारियों के साथ समझौता कर आपकी व्यक्तिगत जानकारी को उजागर कर सकते हैं. एसबीआई आपको ऐप्स के उपयोग संबंधी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी बता रहा है. #SBI #StaySafe #StayVigilant #AapKiSafety #SafetyTips

इसके साथ ही एक तस्वीर पोस्ट की गई है, जिसमें ग्राहकों की सुरक्षा हेतु कई टिप्स बताये गए हैं.

Also Read: EMI fraud: SBI ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के लिए जारी की चेतावनी, जानिए क्या हो रहा खेल

बैंक ने दी यह सलाह-

  • ग्राहक हमेशा वेरिफाइड ऐप ही डाउनलोड करें

  • ऐप को इंस्टॉल करने से पहले जांचें कि वह किस कंपनी ने बनाया है, वह वेरिफाइड है या नहीं

  • नये ऐप को अनुमति देते वक्त सावधान रहें और ध्यान रखें ऐप जरूरी है या नहीं

  • अपने स्मार्टफोन को नियमित तौर पर अपडेट करते रहें

  • किसी मैसेज के माध्यम से आने वाले संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें

  • ऐप में डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड की जानकारी सुरक्षित रखने से बचें

Posted By – Rajeev Kumar

Next Article

Exit mobile version