28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nothing phone (1) में होगा स्नैपड्रैगन 778G+ चिपसेट, Carl Pei का बड़ा खुलासा

Nothing Phone 1 12 जुलाई को लॉन्च होने जा रहा है. अब कंपनी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि नथिंग फोन (1) में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G+ चिपसेट दिया जाएगा.

New Smartphone: वनप्लस (OnePlus) के को-फाउंडर कार्ल पेई (Carl Pei) के स्टार्टअप का पहला फोन नथिंग फोन 1 (Nothing Phone 1) 12 जुलाई को लॉन्च होने जा रहा है. जैसे-जैसे इस हैंडसेट की लॉन्च डेट करीब आ रही है, इसके फीचर्स से कीमत तक को लेकर कई लीक्स सामने आ रहे हैं. अब कंपनी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि नथिंग फोन (1) में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G+ चिपसेट दिया जाएगा. कार्ल पेई ने ‘इनपुटमैग’ पर इस जानकारी की पुष्टि की है.

क्यों दिया यह प्रॉसेसर?

कार्ल पेई ने यह भी बताया है कि फोन में फ्लैगशिप की जगह मिड-रेंज चिपसेट क्यों दिया गया है. आजकल आ रहे अधिकतर स्मार्टफोन्स में सामान्य कामों के लिए बढ़िया परफॉर्मेंस मिलती है. ज्यादा पावरफुल चिपसेट होने से स्मार्टफोन महंगे हो जाते हैं. पेई का मानना है कि 778G+ चिपसेट काफी पावरफुल है और इससे फोन को बेहतर बैटरी लाइफ मिलेगी. Nothing Phone (1) में दिये जाने वाले चिपसेट में क्वालकॉम ने वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया है. आमतौर पर यह सपोर्ट ज्यादा हाई-एंड फ्लैगशिप प्रॉसेसर में दिया जाता है.

Also Read: Nothing Phone 1 को खरीदने के लिए लोग 1.5 लाख रुपये देने को तैयार, ऐसा क्या खास है इसमें?

800 सीरीज स्नैपड्रैगन की थी उम्मीद

नथिंग के पहले फोन की यूनीक डिजाइन की बात करें, तो कुछ यूजर्स ने निश्चित तौर पर 800 सीरीज के स्नैपड्रैगन 888 या 870 जैसे फ्लैगशिप-लेवल चिपसेट की उम्मीद की होगी, लेकिन स्नैपड्रैगन 778G+ की पुष्टि के बाद डिवाइस की परफॉर्मेंस को लेकर कुछ नकारात्मक प्रभाव जरूर पड़ेगा. भारत जैसे मार्केट में, जहां प्रॉसेसर को ही फोन में सबसे पावरफुल कंपोनेंट के तौर पर माना जाता है, स्नैपड्रैगन 778G+ प्रॉसेसर नथिंग फोन (1) स्मार्टफोन को लेकर उम्मीदें कम करता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

'वॉर 2' और 'कुली'

ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' और रजनीकांत की 'कुली' में से आपको कौन सी फिल्म ज्यादा पसंद आई?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel