TVS ने अपाचे की 60 लाख यूनिट बेची। अपाचे की RR और RTR सीरीज बाइक्स का क्रेज

TVS sold 60 lakh units of Apache: टीवीएस मोटर कंपनी ने 20 सालों में अपाचे बाइक्स के 60 लाख यूनिट बेची हैं. भारत समेत दुनिया के अलग-अलग 60 देशों में टीवीएस की अपाचे की आरआर और आरटीआर सीरीज की बाइक्स मशहूर है. टीवीएस अपाचे की हर महीने हजारों यूनिट बाइक्स बिकती है.

By Rajveer Singh | April 12, 2025 9:12 PM

TVS sold 60 lakh units of Apache: टीवीएस अपाचे बाइक्स युवाओं के बीच अपनी पाव परफॉरमेंस और स्टाईलिश लुक के लिए जानी जाती है. भारतीय मोटरसाइकल इंडस्ट्री में अपाचे सीरीज बाइक्स की अहम भूमिका रही है. टीवीएस अपाचे को बाइकर्स भरोसेमंद बाइक के रूप में देखते है.

टीवीएस ने अपाचे की 60 लाख यूनिट बेची

TVS sold 60 lakh units of Apache: टीवीएस मोटर कंपनी ने अपाचे सीरीज की 60 लाख यूनिट बेच कर दुनियाभर में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. टीवीएस ने 2005 में पहली बार अपाचे बाइक को लॉन्च किया था. इस बीच बीते 20 वर्षों में टीवीएस ने अपाचे की कई सारे मॉडल निकाले हैं. जिनमें अपाचे आरआर जो की रेसिंग के लिए डिजाइन किया गया और अपाचे आरटीआर जिसे रोड पर चलाने के लिए डिजाइन किया गया है. अपनी नयी नयी बाइक रेसिंग टेक्नॉलजी और दमदार परफॉरमेंस के कारण टीवीएस अपाचे काफी लोकप्रिय है.

यह भी पढ़ें: Suzuki बर्गमैन स्ट्रीट 125 Vs एक्सेस 125 कौन-सा खरीदें?

टीवीएस अपाचे 150 के बारे में जानें

2005 में पहली बार टीवीएस ने अपाचे 150 को 147cc (क्यूबिक कैपेसिटी) के साथ लॉन्च किया था. टीवीएस ने अपाचे 150 को अपनी खुद की रिसर्च और डेवलपमेंट के साथ तैयार किया था. समय समय पर इसके इंजन में कई बड़े सुधार किये गए. जिसके फलस्वरूप इसका इंजन पावर 12 Hp से बढ़कर 13.5 Hp के आउटपुट में तबदील हो गया. टीवीएस ने अपाचे को पहली बार सिंक्रोनाइज़्ड स्टिफ चेसिस के साथ बनाया था.

Pic credit-tvs

टीवीएस ने कहा कि अपाचे 150 अपने सेगमेंट में सबसे तेज बाईक है. जो इनटेक और एग्जॉस्ट रेजोनेटर के कारण तेज गति से चल सकती है. अपाचे की स्पोर्टी लुक ने इस बाइक की खासियत को और बढ़ा दिया था. टीवीएस अपाचे 150 की 112 Kmph की हाई स्पीड को आसानी से छू लेने में सक्षम थी. आज के समय में टीवीएस अपाचे आरटीआर 160, आरटीआर 4v, आरटीआर 180, आरटीआर 310, आरटीआर 200 4v, अपाचे आरआर 310 जैसे पॉपुलर मॉडल मार्केट में उपलब्ध हैं.

यह भी पढ़ें: Top 5 Electric Scooters: भारत के नये टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, ज्यादा रोड रेंज क्षमता और कम चार्जिंग टाइम के साथ