24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aditya L1 LIVE Streaming : चांद के बाद अब सूरज को साधने की बारी, जानें कब और कहां देखें लाइव

Aditya L1 Mission Live Streaming - चंद्रयान-3 की ऐतिहासिक सफलता के बाद इसरो को आदित्य एल1 से उम्मीदें हैं. यह सूर्य का अध्ययन करनेवाला पहला अंतरिक्ष आधारित भारतीय मिशन होगा. जानें कब और कहां देख सकते हैं आप इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग...

Aditya L1 Mission Launch Date, Time, Live Streaming Details : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने चंद्रयान की सफलता के बाद अब सूर्य का अध्ययन करने के लिए आदित्य-एल1 मिशन शुरू किया है. इसके बारे में लेटेस्ट अपडेट के तहत बुधवार को इसरो की तरफ से बताया गया है कि लॉन्च रिहर्सल और रॉकेट की आंतरिक जांच पूरी हो चुकी है. आपको बता दें कि आदित्य-एल1 मिशन का मुख्य उद्देश्य एल-1 के चारों ओर की कक्षा से सूर्य का अध्ययन करना है. ऐसे में पहला अंतरिक्ष आधारित सौर मिशन, आदित्य एल1, 2 सितंबर 2023 को लॉन्च होने के लिए तैयार है.

आदित्य एल1 सौर वेधशाला अंतरिक्ष यान को विशेष रूप से वास्तविक समय में विभिन्न सौर गतिविधियों और अंतरिक्ष मौसम पर उनके प्रभाव का पता लगाने के लिए डिजाइन किया गया है. यह सूर्य का अध्ययन करने वाला पहला अंतरिक्ष आधारित भारतीय मिशन होगा. चंद्रयान-3 की ऐतिहासिक सफलता के बाद इसरो को आदित्य एल1 मिशन से काफी उम्मीदें हैं. आदित्य एल1 श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से उड़ान भरेगा. आदित्य एल1 लॉन्च की तारीख, समय, उद्देश्य, बजट, लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़े डीटेल्स आइए जानें-

Also Read: INS Mahendragiri: आ रहा समंदर का सिकंदर, इन खूबियों के साथ छुड़ाएगा चीन-पाक के पसीने

Aditya L1 Launch Date

आदित्य एल1 को 2 सितंबर 2023 को लॉन्च किया जाएगा.

Aditya L1 Launch Time

आदित्य एल1 को भारतीय समयानुसार सुबह 11:50 बजे लॉन्च किया जाएगा.

Aditya L1 Mission Budget

आदित्य एल1 का कुल बजट 400 करोड़ रुपये होने का अनुमान है.

Aditya L1 Launch Vehicle

आदित्य एल1 का प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-एक्सएल है.

Aditya L1 Mission Objectives

इसरो द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, आदित्य एल1 मिशन के उद्देश्यों में निम्नलिखित शामिल हैं-

  • सौर ऊपरी वायुमंडलीय (क्रोमोस्फीयर और कोरोना) गतिशीलता का अध्ययन.

  • सीएमई (कोरोनल मास इजेक्शन) का विकास, गतिशीलता और उत्पत्ति.

  • कई परतों (क्रोमोस्फीयर, बेस और विस्तारित कोरोना) पर होने वाली प्रक्रियाओं के अनुक्रम की पहचान करें जो अंततः सौर विस्फोट की घटनाओं की ओर ले जाती हैं.

  • सौर कोरोना में चुंबकीय क्षेत्र टोपोलॉजी और चुंबकीय क्षेत्र माप.

  • अंतरिक्ष मौसम के लिए चालक (सौर हवा की उत्पत्ति, संरचना और गतिशीलता).

  • क्रोमोस्फेरिक और कोरोनल हीटिंग का अध्ययन, आंशिक रूप से आयनित प्लाज्मा की भौतिकी, कोरोनल द्रव्यमान इजेक्शन की शुरुआत, और फ्लेयर्स.

  • सूर्य से कण गतिशीलता के अध्ययन के लिए डेटा प्रदान करने वाले इन-सीटू कण और प्लाज्मा वातावरण का निरीक्षण.

  • सौर कोरोना का भौतिकी और इसका तापन तंत्र.

  • कोरोनल और कोरोनल लूप प्लाज्मा का निदान: तापमान, वेग और घनत्व.

Also Read: Chandrayaan-3 : चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर ही क्यों उतारा गया चंद्रयान को? ये है बड़ी वजह

Where To Watch the Live Streaming of Aditya L1 Mission?

आदित्य एल1 सौर मिशन को इसरो के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.

Aditya L1 Launch Rocket

2 सितंबर 2023 को, आदित्य L1 को श्रीहरिकोटा से PSLV-C57 रॉकेट द्वारा लॉन्च किया जाएगा.

Aditya L1 Mission Registration

जो लोग आदित्य एल1 मिशन लॉन्च देखना चाहते थे, उन्हें पता होना चाहिए कि ऑनलाइन पंजीकरण बंद हो गया है. हालांकि, वे इसरो के यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.

Also Read: Chandrayaan-3 की सफलता भारत के लिए कितनी अहम है? कहते हैं टॉप साइंटिस्ट्स- दुनिया के सामने जमेगी अपनी धाक

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
Senior Journalist, tech enthusiast, having over 10 years of rich experience in print and digital journalism with a good eye for writing across various domains.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

सरकारी कार्यालय में धूम्रपान

सरकारी कार्यालय में धूम्रपान करने वाले जनसेवक के निलंबन पर आपकी क्या है प्रतिक्रिया?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub