Technology

April 15, 2024

Grok AI को मिला नया अपडेट, टेक्स्ट और इमेज समझने में X का चैटबॉट सक्षम

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करनेवाली एलन मस्क की कंपनी xAI ने अपने AI चैटबॉट ग्रॉक AI का एक नया वर्जन ग्रॉक 1.5V पेश कर दिया है.

ग्रॉक-1.5V को कंपनी ने सिर्फ अपडेट से बढ़कर, बिल्कुल नये प्रकार का AI बताया है, जिसे मल्टीमॉडल कहा जाता है.

नया ग्रॉक एआई चैटबॉट अब टेक्स्ट और इमेज, दोनों को समझने में सक्षम है. यह जल्द ही दुनियाभर में सभी ग्रॉक यूजर्स को मिलेगा.

xAI ने कहा, अपनी मजबूत टेक्स्ट स्किल्स के अलावा, ग्रॉक अब डॉक्यूमेंट्स, डायग्राम, चार्ट, स्क्रीनशॉट और फोटो सहित कई तरह का विजुअल डेटा प्रॉसेस कर सकता है.

xAI ने आगे कहा, आने वाले महीनों में हम इमेज, ऑडियो और वीडियो जैसे विभिन्न आयामों में दोनों क्षमताओं में महत्वपूर्ण सुधार करने की उम्मीद करते हैं.

ग्रॉक-1.5V OpenAI के GPT-4V और गूगल के जेमिनी प्रो 1.5 जैसे अन्य एडवांस्ड AI मॉडल के साथ कंपीट कर सकता है.