Technology

April 15, 2024

iOS 18 के सफारी वेब ब्राउजर में AI असिस्टेंट देगी Apple

iPhone यूजर्स को iOS 18 अपडेट जल्द मिलनेवाला है. आधिकारिक लॉन्च से पहले आगामी ऑपरेटिंग सिस्टम के फीचर्स से जुड़ी डीटेल्स लीक हुई हैं.

 लीक के अनुसार, iOS 18 में ऐपल अपने सफारी वेब ब्राउजर के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस असिस्टेंट देने जा रही है.

ऐपल सफारी वेब ब्राउजर के AI असिस्टेंट के लिए एक निजी रिले का उपयोग कर सकती है, जो आईक्लाउड+ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है.

आईफोन में AI फीचर्स लाने के बारे में ऐपल ने अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी है. कंपनी इसके लिए गूगल या OpenAI से मदद ले सकती है.

Apple 10 जून को अपना वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस आयोजित करनेवाली है. इसी कार्यक्रम में कंपनी iOS 18 को रोल आउट करेगी.

Apple इस साल अपने iOS, आईपैडOS और मैकOS सॉफ्टवेयर प्लैफॉर्म में AI को एकीकृत करने की योजना पर काम कर रही है.