Life & Style

March 31, 2024

Vastu Tips: बच्चों के लिए किस दिशा में मुंह करके पढाई करना सही? 

हिन्दू धर्म में वास्तु शास्त्र का महत्व काफी ज्यादा है. इसका हमारे जीवन पर काफी गहरा असर पड़ता है. 

आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काम की होगी जिनके घर पर बच्चे हैं और वे पढाई कर रहे हैं.

आज हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर वास्तु के हिसाब से बच्चों को किस दिशा में मुंह करके पढाई करनी चाहिए.

वास्तु शास्त्र के पढाई करते से अनुसार बच्चों का मुंह पूर्व या फिर पश्चिम दिशा की तरफ होना चाहिए.

अगर इन दिशाओं में संभव न हो तो बच्चा उत्तर दिशा की तरफ भी मुख कर सकता है.

बच्चे अगर चाहें तो उत्तर-पूर्व दिशा की तरफ भी अपना मुख कर सकते हैं. इसेभी काफी उत्तम माना गया है.