Health

March 31, 2024

मच्छर के काटने से कौन सी बीमारी होती है?

गर्मी के मौसम में मच्छरों का आतंक सबसे अधिक होता है.

मच्छर के काटने से कई सारी बीमारियां होती हैं. 

मलेरिया फीमेल एनोफिलीज मच्छर के काटने से मलेरिया होता है. इसमें तेज बुखार और सिरदर्द होता है.

                       डेंगू   मच्छर के काटने से दूसरी गंभीर बीमारी डेंगू है. अगर बुखार, सिरदर्द, रैशेज, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द जैसे लक्षण दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें

चिकनगुनिया मच्छर के काटने से चिकनगुनिया जैसी गंभीर बीमारी होती है. अगर आपके शरीर पर लाल चकत्ते, जोड़ों में दर्द, सिरदर्द, आंखों में दर्द जैसे लक्षण दिखाई दे तो डॉक्टर के पास जाएं.

 येलो फीवर संक्रमित मच्छर के काटने से येलो फीवर होता है.  जो पीलिया की ओर संकेत करता है. अगर बुखार, नाक, मुंह और कान से खून, उल्टी होना, पेट में दर्द हो तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं.

      जीका बुखार  मच्छर के काटने से जीका बुखार होता है. जीका के सबसे आम लक्षण बुखार, शरीर पर दाने, सिरदर्द, जोड़ों में दर्द और मांसपेशियों में दर्द हैं.