Life & Style

April 2, 2024

Vastu Tips: घर में झाड़ू और पोछा रखने के लिए जान लें ये नियम, बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा

घर में वास्तु के अनुसार चीजों को सही जगह पर रखना चाहिए नहीं तो वास्तु दोष लग सकता है.

किस दिशा में रखें झाड़ू पोछा अपने घर में झाडू को दक्षिण पश्चिम कोने में रखें और पीछे को भी इसी दिशा में रखना सही माना जाता है.

बेडरूम में कभी न रखें झाड़ू पोछा वास्तु के नियमों के अनुसार, बेडरूम में झाड़ू या पोछा जैसी चीजें नहीं रखनी चाहिए. इससे एक नकारात्मक ऊर्जा घर में फैलने लगती है.

शाम के समय न करें झाड़ू का इस्तेमाल वास्तु के अनुसार शाम के वक्त घर में झाडू लगाने से मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं.

एक साथ न रखें दो झाड़ू वास्तु शास्त्र कहता है कि घर में अगर एक साथ दो झाड़ू हो तो घर में लड़ाई झगड़ा हो सकता है.