Indian Railways ने रद्द कर दी इतनी ट्रेनें, जानें क्यों

Author: Mithilesh Jha

30 September 2024

Train Cancel: झारखंड की कई ट्रेनों को रद्द क दिया गया है. एक ट्रेन का समय भी बदला है.

दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल के सीपीआरओ ने सोमवार को यह जानकारी दी.

ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 30 सितंबर को रद्द रहेगी.

ट्रेन संख्या 08151 टाटानगर-बरकाकाना  30 सितंबर को रद्द रहेगी.

ट्रेन संख्या 08152 बरकाकाना-टाटानगर  1 अक्टूबर को रद्द रहेगी.

लिंक रेक अनुपलब्ध होने की वजह से ट्रेनों को रद्द किया गया है.

18185 टाटानगर-गोड्डा वाया मुरी के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है.

30 सितंबर को यह ट्रेन 4 घंटे देर से टाटानगर से प्रस्थान करेगी.