.IRCTC: टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी एक स्पेशल टूर पैकेज लॉन्च किया है.
राजस्थान टूर आईआरसीटीसी के इस पैकेज का नाम JAIPUR-JODHPUR-JAISALMER-BIKANER-JAIPUR (NJH075) है.
कितने दिनों का है टूर इस टूर पैकेज में आपको 6 दिन और 5 रात राजस्थान में घुमाया जाएगा.
कितना आएगा खर्च इस पैकेज की शुरुआत व्यक्ति प्रति रुपये 14,845 रुपये से हो रही है.
तीन लोग जाते हैं तो प्रति व्यक्ति 14,815 रुपये किराया देना होगा..