IRCTC Tour: केवल इतने में करें असम-मेघालय की सैर
IRCTC Tour: असम और मेघालय दोनों राज्य बहुत ही सुंदर हैं.
आईआरसीटीसी कोयम्बटूर से नॉर्थ ईस्ट के लिए टूर पैकेज लेकर आया है. चलिए जानते हैं पूरी डिटेल्स...
टूर पैकेज का नाम इस पैकेज का नाम असम मेघालय एक्स कोयम्बटूर (SEA42) है. जो पूरा पैकेज फ्लाइट मोड है.
कहां घुमाया जाएगा इसमें आपको कोयम्बूटर से गुवाहाटी, शिलांग और काजीरंगा की सैर का मौका मिल रहा है.
ये मिलेगी सुविधा इस पैकेज में आपको 6 रात होटल में ठहरने का मौका मिल रहा है.
जानें किराया इस टूर पैकेज में अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 65,770 रुपये किराया देना होगा
दो लोग एक साथ ट्रैवल करते हैं तो प्रति व्यक्ति 57,260 रुपये किराया देना होगा.
इस टूर पैकेज में पूरे सफर के दौरान आपको एसी कार या कैब की सुविधा दी जाएगी.