धू-धू कर जल उठी ट्रेन की तीन AC बोगियां

Author: Amitabh Kumar

4 August 2024

रेल हादसे की खबर इन दिनों लगातार आ रही है.

अब विशाखापट्टनम में स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में आग लग गई.

हादसे में ट्रेन की तीन बोगियां धू-धू कर जल उठीं.

हादसा कोरबा एक्सप्रेस (18517) में हुआ.

घटना के दौरान ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर-4 पर खड़ी थी.

हादसे में तीन AC बोगियां जल गई हैं.

इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.