बच्चे के एग्जाम में आएंगे पूरे नंबर, इन  टिप्स को करें फॉलो     

Author: Sweta Vaidya 

19 /February/2025

अक्सर एग्जाम के समय में बच्चे पढ़ा हुआ भूल जाते हैं.  

इन टिप्स से बच्चे को चीजें रहेंगी याद.    

बच्चों के लिए एक अच्छा स्टडी प्लान तैयार करें और उनकी रूटीन को तय करें.    

जिस विषय में दिक्कत हो उसे पहले पूरा करने की कोशिश करें.  

एग्जाम के समय में खाने-पीने का विशेष ध्यान रखें ताकि एनर्जी बनी रहे.

बच्चों का टेस्ट लें और जहां पर थोड़ी दिक्कत आ रही है उस पर काम करने की सलाह दें. 

एग्जाम से पहले चीजों को रिवाइज करने के लिए नोट्स जरूर बनाएं.